सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कल बुधवार को सुबह 7:00बजे से 9 बजे तक कस्बेवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा 132 जीएसएस श्रीडूंगरगढ़ पर आवश्यक रख रखाव के कार्य के चलते बिजली कटौती होगी जिससे शहर सहित कई गांवो में आपूर्ति बाधित होगी। सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना ने जानकारी देते हुए बताया कि जीएसएस पर मेंटीनेंस वर्क के चलते ये कटौती की जाएगी जिसमें श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर क्षेत्र,वीआईपी फीडर सहित गांव जेतासर,तोलियासर ठुकरियासर,अभयसिंहपुरा सातलेरा,बिग्गा व बाना सहित आस-पास कृषि कुंओं की आपूर्ति कल बाधित होगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए आवश्यक कार्य समय से पूर्व करने की सलाह दी ताकि कटौती से होने वाली परेशानी से बच सकें।

















Leave a Reply