Advertisement

खरीफ सीजन के मध्यनजर कृषि आदान व्यवस्थाओं को लेकर जिले के समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं व कंपनी प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

कृषि आदान विक्रेता बीज,उर्वरक कंट्रोल ऑर्डर व पेस्टीसाइड नियमों में उल्लेखित प्रावधान अनुसार ही कृषि आदान की गुणवत्ता पूर्वक आपूर्ति सुनिश्चित करें, नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध होगी नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही-संयुक्त निदेशक कृषि

बीकानेर कृषि भवन के आत्मा सभागार में मंगलवार को खरीफ सीजन के मध्यनजर कृषि आदान की सुचारू आपूर्ति व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर जिले के समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं व कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उर्वरक विक्रेतावार तथा कंपनीवार यूरिया, डी.ए.पी की रिपोर्ट मय पीओएस मशीन स्टॉक व वास्तविक स्टॉक रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत चर्चा की गई। संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने समस्त थोक उर्वरक विक्रेताओं व कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि कृषि आदान बीज, उर्वरक व कीटनाशी प्रावधानों में उल्लेखित नियमानुसार ही कार्य करते हुए किसानों को कृषि आदानो की गुणवत्ता पूर्वक आपूर्ति सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विभाग नियमानुसार सख्त वैधानिक कार्यवाही करेगा।

लाइसेंस, स्टॉक और टैगिंग पर विशेष निर्देश

संयुक्त निदेशक के साथ मौजूद उपनिदेशक कृषि जयदीप दोगने,कार्यालय अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार ने निर्देशित किया कि वे जारी वैध लाइसेंस अनुसार ही कृषि आदानों की बिक्री वैधानिक तरीके से सुनिश्चित करें। विक्रय किए जाने वाले उत्पाद लाइसेंस पीसी में जुड़े होने चाहिए, साथ ही विक्रेता स्तर पर सेल पाइंट्स के अलावा गोदाम का भी इंद्राज होना अनिवार्य है। सहायक निदेशक कृषि सुरेंद्र मारू ने कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देश दिए कि कृषि आदान के साथ किसी भी कृषि सहउत्पाद की टैगिंग ना की जावें, टैगिंग की शिकायत पर सत्यापन कर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कृषि आदान के साथ टैगिंग पूर्णतः अनुचित है।

खुदरा विक्रेताओं को मिलेंगी नई पीओएस मशीनें

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक श्री मुकेश गहलोत ने बताया कि दिनांक 26 जून को आत्मा सभागार कृषि भवन परिसर में कृषि आदान के खुदरा विक्रेताओं को पुरानी पोश मशीन के स्थान पर नयी एल-1 पोश मशीन वितरित की जाएगी। इसके खुदरा कृषि आदान विक्रेता अपने साथ पुरानी वाली पोश मशीन,खाद का चालू लाइसेंस,आधार कार्ड जीएसटी प्रपत्र,फर्म की सील लेकर उपस्थित होवें एवं नयी वाली एल-1 पोश मशीन प्राप्त करें तथा ऑनलाइन ही कृषि आदान वितरण किसानों को सुनिश्चित करें। 30 जून, 2025 के पश्चात पुरानी पोश मशीन से उरर्वकों का वितरण बंद कर दिया जावेगा।

जैविक खेती को बढ़ावा देगी सहकारी समितियां

विक्रम सिंह सीसीबी बैंक, सहकारिता विभाग ने बताया कि जिले की समस्त क्रय विक्रय सहकारी समितियां व ग्राम सेवा सहकारी समितियां, राष्ट्रीय ओर्गेनिक्स कॉ-ऑपरेटिव सहकारी समिति व भारतीय बीज सहकारी समिति की सक्रिय सदस्य के रूप में जिले में जैविक खेती के लिए आवश्यक कृषि आदान उपलब्ध करवाने हेतु अधिकृत हैं। बैठक में सहायक कृषि अधिकारी धन्नाराम बेरड़ के साथ-साथ कृषि आदान निर्माता कंपनी,कृभकों से संदीप बिश्नोई एस एस.यादव,जगदीश सिंह शेखावत,इफको से एम.आर.जाखड़ चंबल फर्टिलाइजर से सुमित शर्मा,एनएफएल से लखवीर सिंह के साथ-साथ कृषि आदान विक्रेता निर्मल कुमार राखेचा,हरि नारायण अग्रवाल,मगन लाल शर्मा,श्री किशन कुकणा, सुनील राठी, गोपीचंद, शेषकरण, इन्दर तिवाडी इत्यादि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!