Advertisement

विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगायें देहज प्रताड़ना व मारपीट सहित स्त्रीधन हड़पने के गंभीर आरोप, मामला दर्ज पढ़े पुरी खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा और मारपीट का आरोप लगाते हुए छापर थाने में मामला दर्ज करवाया है। कालूबास निवासी 28 वर्षीय लीला ब्राह्मण ने अपने पति श्रीभगवान जोशी, सास शारदा, ससुर पवन कुमार और देवर पुरुषोत्तम के खिलाफ यह शिकायत दी है।पीडि़ता लीला ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 27 फरवरी 2017 को छापर निवासी श्रीभगवान जोशी के साथ हुआ था। शादी में पिता महावीर प्रसाद ब्राह्मण ने सामथ्र्य से अधिक दहेज दिया था, जिसमें नगद राशि, सोने-चांदी के गहने और घरेलू सामान शामिल था। लेकिन विवाह के कुछ ही समय बाद ससुरालजन कम दहेज को लेकर ताने देने लगे। पीडि़ता का कहना है कि पारिवारिक सहमति से वह अपने बेटे के साथ अलग रहने लगी, फिर भी सास शारदा लगातार झगड़े करती रही। 28 मई 2025 की सुबह करीब 9 बजे ससुराल पक्ष ने पांच लाख रुपये की मांग को लेकर लीला के साथ मारपीट की। कई बार समझाइश के प्रयास किए गए, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। लीला ने यह भी बताया कि 4 जून को जब वह अपने स्त्रीधन की वापसी की मांग लेकर ससुराल पहुंची तो आरोपियों ने न सिर्फ इंकार किया, बल्कि दुव्र्यवहार भी किया। इस मामले की जांच छापर थाने के एसआई मोहनलाल को सौंपी गई है,जो अब आरोपों की पुष्टि और कानूनी कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!