Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* ‘लालटेन-पंजे वाले कहते हैं परिवार का साथ, परिवार का विकास’, सीवान में PM बोले- RJD बाबा साहेब को पैरों में रखती है, मैं दिल में रखता हूं

*2* पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस की करतूतें और इनकी कार्रवाई बिहार विरोधी है। निवेश विरोधी है। जब यह लोग विकास की बात करते हैं तो लोगों को अपनी दुकान, कारोबार, उद्योग-धंधे सब पर ताले लटकते नजर आते हैं। इसलिए यह लोग नौजवानों के दिल में कभी भी जगह नहीं बना पाए हैं

*3* राजद वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या किया। बिहार में पोस्टर लगे हैं कि बाबा साहेब के अपमान पर माफी मांगों। लेकिन, यह लोग माफी नहीं मांगेंगे। क्योंकि इनके मन में दलित, महादलित, पिछड़ों और अतिपिछड़े के लिए कोई सम्मान नहीं है। राजद और कांग्रेस वाले बाबा साहेब की तस्वीर को अपने पैरों में रखते है। लेकिन, मोदी बाबा साहेब को अपने दिल में रखता है

*4* PM मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी, कहा- उन्होंने गरीबों-वंचितों को सशक्त बनाने का काम किया

*5* राजनाथ सिंह SCO की मीटिंग में हिस्सा लेने चीन जाएंगे, 7 साल बाद किसी भारतीय मंत्री का दौरा; पाकिस्तानी रक्षा मंत्री भी पहुंचेंगे

*6* शुभांशु को अंतरिक्ष ले जाने वाला मिशन पांचवी बार टला, ISS पर सुरक्षा जांच के चलते पोस्टपोन हुआ, नई तारीख का ऐलान नहीं

*7* अब केवल 45 दिन तक ही सुरक्षित रखे जाएंगे चुनाव प्रक्रिया के वीडियो और फोटो, EC ने घटाया समय

*8* एअर इंडिया की आज 8 फ्लाइट्स कैंसिल, वजह ऑपरेशन और मेंटेनेंस; अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 9 दिन में 84 उड़ानें रद्द

*9* भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है,रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब किसी भी ट्रेन में वेटलिस्ट टिकटों की संख्या को ट्रेन की कुल क्षमता के 25% तक सीमित किया जाएगा,इस नए नियम का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना और ओवर बुकिंग की समस्या को कम करना है

*10* टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अब रेलवे हर ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास,एसी सेकंड,एसी थर्ड, स्लीपर और चेयर कार में कुल बर्थ सीटों का अधिकतम 25% ही वेटिंग के रूप में जारी करेगा,यह बदलाव विभिन्न कोटे जैसे दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक,और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों को ध्यान में रखते हुए किया गया है

*11* पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में कार और ट्रक के बीच टक्कर; नौ लोगों की मौत

*12* गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश, घरों-दुकानों में पानी भरा, UP में बिजली गिरने से 10 की मौत; 3 दिन में दिल्ली-हरियाणा पहुंचेगा मानसून

*13* भारत -इंग्लैड पहला टेस्ट -लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला किया

*14* इजराइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पास गिरी ईरानी मिसाइल, 6 घायल; अमेरिका बोला- ईरान परमाणु बम बनाने के करीब, सिर्फ खामेनेई के आदेश का इंतजार

*15* एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का IPO 24 जून को ओपन होगा, 26 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,800; मेडिकल गैस बनाती है कंपनी

*16* भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में शानदार तेजी, सेंसेक्स करीब 1100 निफ्टी 325 अंको की बढ़त के साथ कर रहा है कारोबार
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!