सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ के इतिहास में पहली बार वेलनेस जिम के तत्वावधान में 29 जून को डेडलिफ्ट चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही हैं इस प्रतियोगिता में सिर्फ श्रीडूंगरगढ़ के खिलाड़ी ही भाग ले सकते है। प्रतियोगिता के पोस्टर (बैनर)का विमोचन छः न्याति ब्राह्मण महासंघ के तहसील अध्यक्ष आईदान पारीक धनेरू ओर बीकानेर के पावर लिफ्टिंग कोच आशीष ओझा द्वारा किया गया इस दौरान पार्षद रजत आसोपा,नारायण ओझा,श्रीराम कूकना मौजूद रहे।इसके साथ ही 13 जुलाई को बीकानेर में होने वाले राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता का भी बैनर विमोचन किया गया इस कार्यक्रम में वेलनेस जिम के सभी साथी खिलाड़ी मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।




















Leave a Reply