सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय नगरपालिका की उदासीनता के चलते कस्बे के मुख्य बाजार में पानी निकासी के चैंबर काफी समय से टूटे हुए पड़े हैं। इन चैंबरों के ऊपर से अनेक भारी वाहन दिन भर गुजरते रहते हैं। समय रहते यदि इन्हें दुरुस्त नहीं किया गया तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है। व्यपारियो का कहना है। कि लोगों का कहना है कि चेंबर की जर्जर हालत हर दिन एक बड़ा खतरा पैदा कर रही है। ज़रा सी चूक या भारी वाहन का भार चेंबर पर गिरने पर बड़ा हादसा संभव है। नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन से तत्काल चेंबर की मरम्मत या उनके स्थान पर नए चेंबर लगाने की मांग की है, ताकि जन सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।




















Leave a Reply