जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं 125 आवेदकों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश
हरिशंकर पाराशर सत्यार्थ न्यूज़ संवाददाता

कटनी – कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने यहां पहुंचे 125 आवेदकों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। यह जनसुनवाई समस्त उपखंड, तहसील, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित की गई।
जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, ज्योति लिल्हारे एवं एसडीएम कटनी प्रदीप मिश्रा मौजूद रहे।
सड़क निर्माण पूर्ण करवायें

वार्ड 11 सिद्ध महाराज कॉलोनी के वॉर्डवासियों ने जनसुनवाई के दौरान खितौली सड़क निर्माण को पूर्ण कराने की मांग करते हुए बताया 7 माह पूर्व सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। सड़क में खुदाई करवाकर गिट्टी डाल दी गई, परंतु विगत 4 माह से सड़क निर्माण का कार्य बंद पड़ा हुआ है। जिससे आमजन को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब तक कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। इस पर बरही सीएमओ को उचित कार्यवाही कर शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए गए।
दिलायें प्रधानमंत्री आवास
बहोरीबंद निवासी सुजान चौधरी पिता घसीटा चौधरी ने आवेदन देते हुए कहा कि मेरे दोनों बच्चे अलग रहते हैं। मैं कच्चे मकान में रहता हूँ एवं मजदूरी कर जीवनयापन करता हूँ। मुझे प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाय। इस पर बहोरीबंद के सीईओ को पात्रतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

अवैध शराब बिक्री पर लगे रोक
ग्राम पंचायत कठौतिया के सरपंच एवं अन्य ग्रामीणो ने आवेदन देते हुए कहा कि पंचायत के ग्राम भदनपुर में अवैध रूप से शराब विक्रय का कारोबार चल रहा है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है एवं ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शराब बिक्री पर रोक लगाई जाय। इस पर जिला आबकरी अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
गेहूँ विक्रय की राशि दिलायें

ग्राम छिंदहाई पिपरिया निवासी यूनेन्द्र तिवारी पिता दद्दू तिवारी ने बताया कि मैंने 109 बोरी गेहूँ का विक्रय शिवराज स्व-सहायता समूह छिंदहाई पिपरिया खरीदी केंन्द्र क्रमांक 01 बगैहा 2 मई को किया था। जिसका भुगतान मुझे आज तक नहीं किया गया है। इस पर जिला आपूर्ति अधिकारी को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए गए।















Leave a Reply