Advertisement

जन सहयोग संस्था एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि

विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर                                                                            *जन सहयोग संस्था एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि*,,,,,,,,,,

काँकेर । सुप्रसिद्ध समाज सेवी संस्था “जन सहयोग ” तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आज सुबह सवेरे नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में अहमदाबाद विमान हादसे के 270 मृतकों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण परिषद के संगठन सचिव ,शहर क्रिकेट क्लब तथा फुटबॉल क्लब के सदस्य , ट्रेनिंग ले रहे बच्चे, तथा शहर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित थे। संयोग-वश आज ही “विश्व रक्तदान दिवस” भी है। इस पर वक्तव्य देते हुए अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जो लोगों का जीवन बचाता है ;अतः जब भी किसी को आवश्यकता पड़े, तब हमारे युवा साथियों को जाति, धर्म, वर्ग का विचार किए बगैर रक्तदान हेतु तैयार रहना चाहिए। शहर की सभी सामाजिक अथवा अन्य सेवाभावी संस्थानों में रक्त समूह के अनुसार रक्तदाताओं की सूची मोबाइल नंबर सहित हमेशा उपलब्ध रहनी चाहिए ताकि समय पर रक्तदान कर किसी का जीवन बचाया जा सके, जो कि एक बहुत बड़े पुण्य का कार्य है। रक्तदान से कोई कमज़ोरी नहीं आती बल्कि जितना खून दिया जाता है, उससे अधिक शरीर में जल्दी ही बन जाता है। सभा में उपस्थित व्यक्तियों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला काँकेर के संगठन सचिव टी के जैन, अरविंद यादव, बिरजू कवाची, अनूप जैन, विकास साहू ,गौतम मिश्रा, नवीन सोनी, आदित्य, गोलू ठाकुर, प्रवीण सिंह ,गोलू नारायण ,संजय मालवीय, रवि नागर प्रदीप मालवीय, नीरज जायसवाल, नीरज सबलानी, संतोष, दिलीप ,संजू सोनी, अजय ,नारायण मंडावी,काव्या साहू, योगेश राजपूत ,जितेश यादव, लेखांश, शैलेश नेताम, कीर्तन कुमार कांगे ,खेमराज शोरी, संजना शोरी ,पूर्वी नेताम, सिराज खान, महेंद्र नाथ ,शफ़ीक़ खान ,संजू यादव, गोलू पटेल, रोशन, ख़लील खान आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इनमें से अनेक युवकों ने आज ही रक्तदाताओं की सूची में नाम-पता लिखवाने तथा आवश्यकता पड़ते ही रक्तदान करने का इरादा भी व्यक्त किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!