जिले कों 4 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक एवं 3 कांस्य प्राप्त हुआ,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। 20वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 9 जून तक बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 13 जिले से आए लगभग 300 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया।

इस प्रतियोगिता में ताइक्वांडो संघ गौरेला पेंड्रा-मरवाही जिला से सचिव बसंत गौटिया एवं निर्णायक के रूप शशि टांडिल,अविनाश पोर्ते शामिल रहें। जिले से कुल 12 खिलाड़ियों ने भाग लिये जिनमें से 4 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक और 3 कांस्य पदक प्राप्त हुआ। (जूनियर वर्ग) में प्रियांजल धुर्व,एम लोकेश स्वर्ण पदक अनुनीत सिंह तोमर,कुलदीप कुमार,रजत पदक (सब जूनियर वर्ग) में आकांक्षा ध्रुव,अजय कुमार स्वर्ण पदक,यशवींन ध्रुव,अवनी राय रजत पदक वहीं यस्लिन टोप्पो कों कांस्य पदक प्राप्त हुआ। और इन सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये जिले एवं क्षेत्र को गौरवान्वित किये। और राज्य संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ की। इस प्रतियोगिता में जितने भी स्वर्ण पदक प्राप्त किये हुये खिलाड़ी है। वह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जो कि 21 से 23 जून तक उतराखंड में आयोजित होगी।


















Leave a Reply