सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
मंसूरी बिल्डर्स के सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा में11 जोड़ों का हुआ निकाह

भीलवाड़ा
लगातार बढ़ रही महंगाई के युग में एक पिता अपनी पुत्र की शादी के खर्च उठाने में असमर्थ रहता है। आजकल विभिन्न संस्थाओं द्वारा सामूहिक विवाह के आयोजन किए जाते हैं जिसमें लड़कियों की शादी आसान हो जाती है।
सामूहिक विवाहों का आयोजन समाज के लिए अच्छा कदम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जो धन, व्यय होता है वह, नई दम्पति के लिए विकास के लिए सहयोगी साबित हो सकता है।
इसी तरह सामाजिक सरोकार के तहत विगत 6 वर्षों से निशुल्क विवाह सम्मेलन संपन्न कराने वाले मंसूरी ब्रदर्स ने आज मंगलवार को परंपरागत तौर पर अपना सातवां सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन गुल अली बाबा की दरगाह पर संपन्न करवाया ।
मंसूरी बिल्डर्स के उमर मंसूरी ने बताया कि मंसूरी ब्रदर्स की ओर से गुल अलीबाबा के आस्ताने पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता अब्दुल सलाम मंसूरी की सदारत में संपन्न हुए निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में काछोला ,उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ एवं पाली सहित भीलवाड़ा जिले के 11 जोड़ों को स्थानीय मस्जिदों के इमाम एवं मौलानाओं ने फजर की नमाज के बाद निकाह पढ़ाया गया।
कार्यक्रम के प्रबंधक उमर मंसूरी ने बताया कि मंसूरी बिल्डर्स की ओर से हुए सम्मेलन में उनके परिवार के सदस्यों का निकाह भी अन्य जोड़ों के साथ ही संपन्न करवाया गया था।
उन्होंने बताया मंसूरी परिवार ने हर माह 11 जोड़ो का निशुल्क विवाह संपन्न कराने का निर्णय लिया है और अगला सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 13 जुलाई रविवार को भीलवाड़ा में ही आयोजित किया जाएगा ।
इस अवसर पर वधु को 15 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया तथा मंच पर दूल्हा दुल्हन के माता-पिता को साफा बंधवाकर स्नेह भोज के बाद रुखसती दी गई ।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में आए हुए मेहमानों का खाने व ठंडा पानी, कूलर इत्यादि का प्रबंध भी किया गया। स्थानीय विभिन्न मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों व उपस्थित जनसमूह द्वारा वर वधू के उज्जवल भविष्य के लिए दुआएं की गई।


















Leave a Reply