विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर छत्तीसगढ़ आदिवासी छात्र युवा संगठन ने मनाया पांचवां स्थापना दिवस, सिविल अस्पताल पखांजूर में मरीजों को बांटे फल, शिक्षा पर दिया गया विशेष जोर
सेवा, शिक्षा और जागरूकता की दिशा में आदिवासी छात्र युवा संगठन की पहल।
कांकेर /पखांजूर
आदिवासी छात्र युवा संगठन छत्तीसगढ़ ने पखांजूर स्थित गोंडवाना भवन में अपना पांचवां स्थापना दिवस सामाजिक सरोकारों और जनसेवा के साथ मनाया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल पखांजूर पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए तथा शिक्षा और सामाजिक चेतना को लेकर युवाओं को प्रेरित किया। 
कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद आयोजित सभा में छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने आदिवासी समाज की समस्याओं और युवाओं की जिम्मेदारियों पर बल दिया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश नुरुटी ने कहा,
>“आज आदिवासी समाज के बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। छात्र जीवन केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व भी जरूरी है। नशा, अशिक्षा और स्कूलों के बंद होने जैसी समस्याएं हमारे समाज के सामने गंभीर चुनौती हैं।”

उन्होंने शिक्षा विभाग की युक्तिकरण नीति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इससे आदिवासी क्षेत्रों के अनेक स्कूल बंद हो रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
महामंत्री गीता दुग्गा ने कहा, हमें गाँव गाँव जाकर ऐसे बच्चों और उनके माता – पिता से संपर्क करना होगा ,जो शिक्षा से दूर है।संगठन का दायित्व है कि वह हर बच्चे को स्कूल तक पहुचाने के लिए काम करे।
स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता सिविल अस्पताल पखांजूर पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों को फल वितरित किए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मरीजों एवं परिजनों ने इस सेवा कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम मे डॉ. डी. के सिन्हा,डॉ. प्रभात टोप्पो
आर्यन पाल,
आदिवासी छात्र युवा संगठन सचिव पिंकी कुमेटी, कोषाध्यक्ष जीत नाग ,छोटेबेटिया मीडिया प्रभारी मोनिका गावड़े सविता आँचला,बड़गांव अध्यक्ष संजय सलाम,चैतू सलाम हाशिका नुरूटी,दयाराम सलाम नड़गू उइके ,माधुरी कोरेटी लीलासनी कोड़ोपी,रीना पटेल,दीप्ती पोया,निकेश पोया,इंदु निषाद ,लक्ष्मी राव
संध्या सरकार, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीण और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


















Leave a Reply