सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर दो युवक गंभीर घायल
बीदासर रोड पर सालासर और श्रीडूंगरगढ़ के बीच हुए एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ट्रैक्टर और बाइक के आपस में टकराने की वजह से हुई, जिसके बाद दोनों घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया है। घटना में शामिल दोनों बाइक सवार युवक लिखमीसर उत्तरादा निवासी हैं। इनमें से एक लेखराम (मेघाराम जाट के पुत्र) और दूसरे रामेश्वर (पूर्णाराम जाट के पुत्र) शामिल हैं। दोनों को मौके से एक पिकअप चालक ने अस्पताल पहुंचाया,घायलों की सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ट्रस्ट टीम के सेवादार भी पहुँचे और घायलों को संभाला जहां डॉ. सुनील सहारण की टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। हैड कांस्टेबल संदीप कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।मामले की छानबीन जारी है।




2.धीरदेसर पुरोहितान में पांच दिन से बिजली बंद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन दी चेतवानी
33 केवी जीएसएस के पॉवर ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद धीरदेसर पुरोहितान समेत आसपास के गांवों में पांच दिन से बिजली आपूर्ति ठप्प है, जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कृषि कनेक्शन बंद होने से खेतों के साथ-साथ पशुधन भी प्यास से बेहाल हो गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार अनदेखी किए जाने के खिलाफ शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जीएसएस पर जमकर विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में बिजली बहाल नहीं हुई तो वे उपखंड कार्यालय के सामने धरना देंगे। इस दौरान राजेंद्र सोनी,दुर्गाराम भूकर,मुरलीधर राजपुरोहित कालूराम नाई भगवानराम महावीर सिंह,विजय सिंह,रवि सिंह प्रेमसिंह,प्रभु राम पूनम भूकर,भरत,संतोष जाखड़,किसनलाल मेहरा लक्ष्मण जाट,ओमप्रकाश, सागर महाराज,शंकरलाल मालाराम,श्याम सुथार,सुखराम,पेमाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान शामिल हुए।

3.नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार,पांच हत्याओं में काट चुका 21 साल जेल में पढ़े पूरी खबर
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अपने ननीहाल सुरजनसर आई 8 वर्षीय व 9 वर्षीय दो मासूम बहनों के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी 50 वर्षीय रूघाराम सोनी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ श्रीडूंगरगढ़ ने संवेदनशील मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पाक्सो सहित गंभीर धाराओं में दर्ज मामले में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर दोनों बालिकाओं के अपराधी 50 वर्षीय श्रीभगवान पुत्र रूघाराम सोनी निवासी सुरजनसर को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। विदित रहें आरोपी गांव सुरजनसर से आडसर रोड़ पर शिव मंदिर बना कर उसमें पूजारी बना हुआ था एवं तांत्रिक कार्य भी करता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में गांव बीदासर में ज्वैलर्स के घर में लूट एवं पांच निर्मम हत्याएं करने के आरोप में करीब 21 सालों तक जेल काट चुका है एवं कुछ वर्षों पहले जेल से परमानेंट पैरोल पर बाहर आकर आडसर-सुरजनसर मार्ग पर अपना मंदिर स्थापित कर रह रहा था। सीओ निकेत पारीक ने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी नंगें पांव घूम रही बालिकाओं को नई चप्पल दिलवाने व प्रसाद खिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया था एवं दुष्कर्म का प्रयास किया था


















Leave a Reply