सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
गर्मी के मौसम में यात्रियों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज सभार समर्पण नोखा द्वारा भेंट किए गए आधुनिक वाटर कूलर का लोकार्पण रेलवे स्टेशन श्रीडूंगरगढ़ पर किया गया। इस सेवा प्रकल्प की प्रेरणा श्री अशोक लखोटिया रहे। जिन्होंने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत यह सद्भावनापूर्ण पहल की। इस सेवा का संचालन अब “आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति”द्वारा किया जाएगा,जो क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक व सेवा कार्यों में सक्रिय है।
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्टजन स्टेशन मास्टर श्री नाथूराम सेवा समिति अध्यक्ष जतन सिंह राजपुरोहित,मनोज कुमार डागा,रामप्रताप सारस्वत भीखाराम सुथार,प्रकाश प्रजापत, दुर्गेश नाई राज सुथार,प्रवीण पालीवाल व मदन सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मनोज कुमार डागा ने इस जनकल्याणकारी सेवा के लिए सभार समर्पण नोखा का आभार व्यक्त किया स्टेशन मास्टर नाथूराम ने सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। सेवा समिति अध्यक्ष जतन सिंह राजपुरोहित ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “जनसेवा ही संस्था का मूल उद्देश्य है और ऐसे कार्य आगे भी सतत रूप से जारी रहेंगे।”
यह आयोजन न केवल गर्मी से राहत देने का एक प्रयास था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे समाज और संस्थाएं मिलकर यात्रियों की सुविधा और सेवा में योगदान दे सकती हैं।


















Leave a Reply