Advertisement

सेवा परमो धर्म: निर्जला एकादशी पर बार एसोसिएशन ने पिलाया शरबत,न्यायालय परिसर में लगाया सेवा शिविर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

स्थानीय न्यायालय परिसर में आज निर्जला एकादशी के अवसर पर बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ द्वारा शरबत का शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिवक्ताओं ने न्यायालय में आने वाले आमजन व न्यायार्थियों को ठंडा शरबत पिलाया।

मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ न्यायाधीश हर्षकुमार,बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत,लोक अभियोजक सोहननाथ,गोपीराम जानू अभियोजन अधिकारी सपन कुमार वरिष्ठ अधिवक्तागण लेखराम चौधरी,बाबूलाल झेडू पूनमचंद मारू,ललित कुमार मारू,साज़िद खान,मांगीलाल नैण बजरंग ज्याणी,रामलाल नायक,नारायण जोशी बृजेश धर्मेंद्र सिंह,अबरार अजय झेडू,मोहननाथ सिद्ध सुशील सुथार मदनगोपाल स्वामी,मनीष भार्गव जितेंद्र स्वामी बृजलाल बारोटिया मौजूद रहे

शिविर में आशिफ,भगवाना ओर शरबत केटर्स आदि ने सहयोग किया और आने वाले न्यायार्थियों को शरबत पिलाया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!