सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज जेष्ठ के पवित्र महीने की निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर गौ भक्त भामाशाह रणजीत सिंह सुपुत्र किशोर सिंह पड़िहार एवं पप्पू चालिया निवासी दुलचासर ने गौ माताओं लिए मिठे खरबुजों एवं तरबुजों का पावन भंडारा कर भोग लगाया व ₹700-की पावन राशि समर्पित की। गौशाला के सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि गांव के मिठिए कुएं पर भी भामाशाहो द्वारा निराश्रित गौवंश के लिए मिठे खरबुजों एवं तरबुजों का पावन भंडारा कर गौवंश भोग लगाया इस अवसर ओम सोनी,कुन्दन महाराज राधेश्याम जाजड़ा, बाबू जोशी, विनोद संवाददाता (दैनिक भास्कर) महेन्द्र सिंह चाहर ने श्रमदान किया। सभी ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।



















Leave a Reply