Advertisement

“कल्पप्रभा” संस्था के स्थापना के शुभअवसर पर 51 पौधों का वृक्षारोपण छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया,

“कल्पप्रभा” संस्था के स्थापना के शुभअवसर पर 51 पौधों का वृक्षारोपण छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया,

विरांगना रानी दुर्गावती शास. कॉलेज के छात्रों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को कल्प प्रभा संस्था का स्थापना किया गया।

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के शुभ अवसर पर वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही के एम.ए.राजनीति विज्ञान के छात्र शेषमन यादव के द्वारा कल्पप्रभा नामक संस्था की शुरुआत की गई है। उन्होंने कल्पप्रभा के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि “कल्पप्रभा” संस्था का मुख्य उद्देश पर्यावरण संरक्षण तथा शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग देने के लिए “कल्पप्रभा” संस्था का स्थापना कि जा रही है। स्थापना के शुभ अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य लोक सिंह सर उपस्थित रहे, जिन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान स्वार्थी है परंतु पर्यावरण के संरक्षण के लिए स्वार्थ का त्याग करना होगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सी.एस.मरावी सर ने बताया कि आज तक मैंने लगभग सैकड़ो पौधे लगा चुका हूं और संरक्षित भी कर चुका हूं जो आज अच्छे से फल फूल रहे हैं आप सभी से मैं अनुरोध करता हूं कि आप भी वृक्षारोपण जरूर करें, साथ ही उपस्थित महाविद्यालय एन.एस.एस. प्रभारी चंद्राकर सर ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पॉलिथीन को कम से कम उपयोग करने के लिए समस्त छात्र छात्राओं से अपील कि और वहीं प्रमोद पैकरा सर ने भी कहा कि आज हमको पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने हेतु वृक्षारोपण की अत्यधिक जरूरत है। उसके पश्चात महाविद्यालय के उपस्थित सभी कल्पप्रभा संस्था के सदस्यों ने लगभग 51 पौधा का वृक्षारोपण किए। छात्रहित कल्पप्रभा संस्था के संस्थापक शेषमन यादव ने कहा कि संस्था से मैं की भावना खत्म होगी और हम की भावना आएगी, जिससे समस्त छात्र–छात्राओं में अपनापन आएगा और वह सभी कार्यों को मिलकर संपन्न करेंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र कोमल मार्को,अभिषेक, प्रिंस, हरिओम , गुलशन पंथ, सौरभ, सूर्यकांत, लालबहादुर, लक्ष्मी यादव, आरती ,रोशनी,यशोदा, रूपा,सविता, गीतांजली ,नंदनी, निकिता, नेहा,माया,मेघा,गीता, प्रियंका, शीतल,सुमन, संध्या, राखी, मोनिका, प्रीति, भगवतीया, गायत्री,पिंकी एवं दुर्गावती महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

“कल्पप्रभा” संस्था स्थापना के मुख्य उद्देश्य–

1. पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण।

2.अल्फाबेट (A-Z) के नाम के अनुसार पंचायत का निर्धारण कर उन पंचायत में प्राइमरी स्कूलों में कॉपी/पेन/पेंसिल वितरण करना और माध्यमिक तथा हाईस्कूल में वृक्षारोपण करना।

3.महाविद्यालय में यदि कोई छात्र तत्काल में परीक्षा फॉर्म भरने में असमर्थ होता है तो उसे आर्थिक मदद (ऋण) के रूप में देना।

ऋण – जब भी भविष्य में उनके पास हो तो धीरे धीरे ही करके वापस दे सकते है, ताकि उसी पैसे से किसी और की मदद हो सकें।

4. अपनी पढ़ी हुई पुस्तक कॉपी अपने जूनियर को देना जो आर्थिक रुप से कमज़ोर हो।

5. महाविद्यालय में न्यू- एडमिशन के समय हेल्प डेस्क पर बैठकर बच्चों की मदद करना।

6. क्षमता के अनुसार किसी भी मरीज़ की आर्थिक मदद करना । जरूरत पड़ने पर इच्छुक लोग रक्तदान भी कर सकतें है ।

7. स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को भी पूर्ण करना।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!