Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* प्रधानमंत्री ने लॉन्च की ‘अरावली ग्रीन वॉल परियोजना’, ‘एक पेड़ मां के नाम’ योजना का विस्तार

*2* मोदी ने PM आवास में सिंदूर का पौधा लगाया, गुजरात दौरे पर 1971 के भारत-PAK युद्ध की वीरांगनाओं ने दिया था

*3* बेंगलुरु भगदड़-मरने वाले 11 की उम्र 35 से कम, कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से हादसे पर रिपोर्ट मांगी, अगली सुनवाई 10 जून को

*4* अयोध्या- राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई, सूरत के कारोबारी ने हीरे जड़े सोने-चांदी के आभूषण दान दिए, चार्टर्ड प्लेन से लाए गए

*5* अब आम यात्रियों को तत्काल टिकट आसानी से मिलेगा, पहले 10 मिनट सिर्फ आधार OTP से कर सकेंगे बुकिंग, कालाबाजारी कम होगी

*6* अब भारत में बनेगी राफेल फाइटर जेट की मेन बॉडी, पहली बार फ्रांस के बाहर मैन्युफैक्चरिंग होगी, टाटा की डसॉल्ट एविएशन के साथ डील

*7* इवेंट की चमक नहीं, आम लोगों से जुड़ने वाली राजनीति की जरूरत; राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज

*8* सीएम योगी बोले- भगीरथ की तरह गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए काम कर रहे पीएम मोदी

*9* विधि-विधान, अनुष्ठान के साथ संपन्न हुई राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, विशिष्ट मुहूर्त में हुई पूजा में शामिल हुए CM योगी

*10* मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या के रामकथा पार्क में 3038.50 लाख रुपये की लागत के 50 कार्यों का  लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 3508.81 लाख के 92 विकास कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के दो वर्ष पूरे होने पर किया गया।

*11* राज ठाकरे बोले-महाराष्ट्र में सिर्फ मराठी और इंग्लिश पढ़ाई जाए, सरकार लिखित आदेश जारी करे कि हिंदी अनिवार्य नहीं, वरना आंदोलन करेंगे

*12* राजस्थान के हेल्थ-मिनिस्टर गजेन्द्र सिंह खींवसर की पत्नी की साइलेंट अटैक से मौत, जयपुर में रात को खाना खाकर सो गई थीं, सुबह नहीं उठीं

*13* मध्यप्रदेश: रीवा में ऑटो-रिक्शा पर पलटा ट्रक, 5 लोगों की मौत; स्नान करने प्रयागराज जा रहा था परिवार

*14* सेंसेक्स में 444 अंक चढ़कर 81,442 पर बंद, निफ्टी भी 130 अंक चढ़ा; IT और मेटल शेयर्स में तेजी रही
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!