सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
सूरत प्रवासी लूणाराम माली बालाजी कॉर्पोरेशन सुरत की तरफ से 3100 की राशि समर्पित कर श्री कृष्णा गौ सेवा समिति दुसारणा गौशाला में शीतल मीठे तरबूज का भंडारा गौ वंश को लगाया भोग। वहीं दुसारणा के भागीरथ रावताराम गोदारा 2100 ओमप्रकाश मोतीराम जी सारण 1100 ने शीतल मीठे तरबूज का भंडारा गो वंश समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। दुसारणा गांव की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति में लगातार चल रहा है तरबूज भंडारा। तरबूज खिलाने पर गो वंश को गर्मी से राहत मिलती है। गौशाला कमेटी एवं समस्त ग्रामवासी भंडारा वितरण करने में किया सहयोग दानदाता का कमेटी ने आभार जताया।



















Leave a Reply