सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह दिल्ली के युवा उद्यमी गोपाल महिया दुलचासर ने आज अपनी बिटिया निकिता महिया एवं अपने भाई भेराराम की सुपुत्री करिश्मा महिया के साथ पधार कर गौ माताओं को शीतल तरबूज का पावन भंडारा समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। कमेटी के सदस्य ने बताया कि गोपाल गौशाला के शुभारंभ से जुड़े हैं अनवरत गौ सेवा जारी है गौशाला कमेटी ने आभार व्यक्त करते हुए गौसेवा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।





















Leave a Reply