Advertisement

पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लिक में

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

1.बीकानेर में जगह सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

नयाशहर थाना इलाके में एक बाइक सवार की मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत होना बताया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि शुक्रवार को रणजीत सिंह गजनेर रोड से बाइक पर जा रहा था। परिजनों का कहना है कि उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वह ऑटो मोबाइल कंपनी में हैड मैकेनिक के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। बाइक सवार खुद ही वाहन से टकरा कर गिरा हैं। परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ दुर्घटनाकारित करने का मामला दर्ज कराया है।

2.ट्रक का टायर चैक करते समय अचानक चला ट्रक, नीचे आने से ड्राइवर की मौत

बीछवाल थाना क्षेत्र में जैसलमेर-गंगानगर टोल के पास 29 मई की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ट्रक के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के बेटे दिनेश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक मदनलाल ट्रक लेकर आए थे और टोल के पास ट्रक रोककर टायर की जांच करने लगे। इसी दौरान ट्रक अचानक चल पड़ा और मदनलाल उसके टायर के नीचे आ गए। गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

3.सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन मामूली चोटिल हुए, जिनको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। ट्रोमा सेंटर से मिली जानकारी के हादसा सागर रोड स्थित डी मार्ट के पास हुआ। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हादसा कैसे हुआ? हादसे में तीन लोग घायल हुए है। ट्रॉमा सेंटर पीएमओ डॉ. कपिल के अनुसार मृतक की पहचान बीदासर बारी बीकानेर निवासी रफीक भाटी के रूप में हुई है।

4.सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

कालू रोड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। टाईगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि आज दोपहर चार बजे कालू रोड़ पर एलकेएस से 5 किलोमीटर दूर कालू की तरफ सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। घायलों को कालू टोल एंबुलेंस से लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया व दूसरे घायल को पीबीएम रैफर किया गया है। टाइगर फोर्स सदस्य राजू कायल,राकेश मूंड प्रभु नाथ ने घायल की मदद की व परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। बाइक सवार दोनों युवक गारबदेसर निवासी बताए जा रहे है।

5.बीकानेर में इस जगह अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक की मौत

शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में अनियंत्रित कार पलटा खा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य घायल हुए है। जानकारी मिली है कि तेज रतार में जा रही अल्टो कार सागर रोड स्थित डी मार्ट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में चार जने सवार रहे। इनमें वीर सिंह, शहराज, रफीक भाटी व एक अन्य जना घायल हुए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। वहां बीदासर निवासी रफीक भाटी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पता चला है कि रफीक भाटी पेशे से अधिवक्ता थे।

6.पेड़ से लटके मिले लड़के और लड़की के शव प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। गांव के बाहरी हिस्से में एक पेड़ से प्रेमी युगल के शव फंदे पर लटके मिले। सड़क के किनारे स्थित पेट्रोल पंप के सामने पेड़ पर युवक और युवती के शव लटकते देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के सेमलिया गांव की है। आंबापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से शवों को नीचे उतरवाया गया। घटना स्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों शवों की हुई पहचान,एक ही समाज से था संबंध जानकारी के मुताबिक,शुरुआत में दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी, युवक की पहचान 21 वर्षीय लोकेश पुत्र जगदीश लबाना और युवती की पहचान 19 वर्षीय कीर्ति पुत्री विनोद लबाना के रूप में की गई। दोनों एक ही समाज से संबंध रखते थे। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया। थानाधिकारी जीवतराम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। हालांकि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।

7.रिवॉल्वर से चली गोली, 12वीं के छात्र की मौत

श्रीगंगनागर के रायसिंहनगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक बच्चे की रिवाल्वर से चली गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रायसिंहनगर के वार्ड नं 01 निवासी श्रवण धारणिया के घर पर रिवाल्वर से गोली चलने से बेटे सुजस की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 कक्षा में पढऩे वाला छात्र सुजस अपने घर के कमरे था। इसी दौरान बालक के परिजनों ने अचानक गोली की आवाज सुनी तो कमरे गए। सुजस के गोली लगी हुई थी। जिस पर परिजन सुजस को अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। रायसिंहनगर पुलिस के अनुसार, शाम के समय घटना की सूचना मिली जिस पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और घटना की सूचना एफएसएल टीम को दी है। वहीं कमरे को सील कर दिया है। मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है । एफएसएल और एमओबी टीम के घटनास्थल के मौका मुआयना करने के बाद ही घटना के कारण का पता चल पाएगा। जानकारी के मुताबिक सुजस ने अभी 12 वीं कक्षा पास की थी और 2 बहनों का इकलौता भाई था। घटना के समय वह घर में बने कमरे में अकेला था। उसी कमरे में उसके पिता श्रवण धारणिया का लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ा था। इसी दौरान लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलने से सुजस की मौत हो गई।

8.दवाई समझकर जहरीला स्प्रे पीने से व्यक्ति की मौत

दवाई समझकर जहरीले स्प्रे के पीने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा क्षेत्र के चरकड़ा में 29 मई की है। इस सम्बंध में नोखा थाने में चौधरी कॉलोनी निवासी नरेश उपाध्याय ने रिपोर्ट दी है कि उसके बड़े भाई दिनेश ने चरकड़ा में दवाई समझकर भूलवश जहरीला स्प्रे पी लिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गया और पीबीएम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

9.27 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त

घर में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के पोटलिया कॉलोनी रायसर में 30 मई की रात की है। इस सम्बंध में सुरेश राम बावरी ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि रात को उसके बेटे पप्पुराम ने खेत में बने घर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

10.काम करते समय अचानक हुई तबीयत खराब और हो गयी मौत

काम करते समय अचानक तबीयत खराब हो जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। खबर छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के 415 आरडी खरबारा में 29 मई की है। इस सम्बंध में मृतक के परिजन महाराज जी ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके दामाद मुरारी दर्वे बीआरे रोड़ पर कार्य करते समय अचानक से तबीयत खराब हो गयी और इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!