Advertisement

 बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट कंपनी लिमिटेड को कुसमी अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम करुण डहरिया के द्वारा केरापाठ काटा को किया गया सिल।

 बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट कंपनी लिमिटेड को कुसमी अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम करुण डहरिया के द्वारा केरापाठ काटा को किया गया सिल।

बलरामपुर छत्तीसगढ़

रिपोर्टर प्रितेश गुप्ता

मोबाइल नम्बर 7247454589

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कुसमी में बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट कंपनी लिमिटेड की कुसमी अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम करुण डहरिया के द्वारा किया गया कांटा सिल।
छत्तीसगढ़
कुसमी,, बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट कंपनी लिमिटेड की कुसमी अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम करुण डहरिया के द्वारा किया गया कांटा सिल!

कुसमी कृषि भूमि पर बिना व्ययपर्वतन के वाणिज्यिक प्रयोग, कुसमी एसडीएम ने सेरंगदाग बॉक्साइट कांटाघर पर किया सील बंद कार्रवाई।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के अनुभाग कुसमी अंतर्गत सेरंगदाग लीज एरिया में बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बॉक्साइट माइनिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग का कार्य ठेकेदारी प्रथा से वेदा मिनरल्स एंड रिसोर्सेस के माध्यम से कराया जा रहा है। जहाँ ग्राम पंचायत जमीरा अंतर्गत ग्राम केरापाठ में स्थित बॉक्साइट ट्रकों के नाप-तौल कांटा घर को कुसमी एसडीएम करूण कुमार डहरिया ने शनिवार को राजस्व टीम के साथ जाकर वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर सील बंद कि कार्यवाही की हैं।

उल्लेखनीय हैं की जिला के कुसमी अनुभाग अंतर्गत तहसील चांदो – सामरी के ग्राम पंचायत जमीरा, हल्का पटवारी 08, राजस्व निरिक्षक सामरी में स्थित मनीष कुमार कोल, पति मंगल कोल जाती कोल ग्राम धनपुरी अनूपपुर मध्यप्रदेश के खसरा न. 844 करीब साढ़े तीन एकड़ की भूमि के हिस्से में बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड लीज एरिया सेरंगदाग के द्वारा ग्राम केरापाठ में बॉक्साइट ट्रकों के नाप-तौल के लिए कांटा घर तैयार कराया गया हैं. जहां ठेकेदार वेदा मिनरल्स एंड रिसोर्सेस के द्वारा ट्रकों में बॉक्साइट लोडकर करीब मार्च महीने वर्ष 2025 करीब तीन महीने से उक्त स्थान पर स्थापित कांटा में बॉक्साइट ट्रकों को नाप-तोल कर बॉक्साइट का परिवहन किया जा रहा था.

जहां आज शनिवार को अचानक कुसमी एसडीएम राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्राम केरापाठ स्थित कांटा घर पहुंचकर बालाजी मार्बल एंड टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में उपस्थित कर्मियों से उक्त भूमि में वाणिज्यिक रूप से प्रयोग किए जाने के लिए व्यय परिवर्तन आदेश की अनुज्ञा सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों को मांगा. इस दौरान किसी प्रकार का मौके पर दस्तावेज उपलब्ध नहीं किए जाने पर एसडीएम द्वारा तीन रूमो को सीलबंद की कार्रवाई किया गया है. जिसमें कांटाघर, लैब व कार्यालय शामिल हैं। सील बंद की कार्रवाई के बाद खदान से निकलने वाले बॉक्साइट ट्रकों का परिवहन पूरी तरह से ठप गया है।

उक्त कार्यवाही के उपरांत एसडीएम करूण कुमार डहरिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह भूमि राजस्व अभिलेखों में कृषि भूमि मद में दर्ज है. जबकि उक्त भूमि का प्रयोग वाणिज्यिक रूप से किया जा रहा है। उसके संबंध में सक्षम अधिकारी से न ही व्ययपर्वतन आदेश किया गया है और न ही अनुज्ञा प्राप्त की गई है। बिना व्ययपर्वतन के वाणिज्यिक प्रयोग किए जाने के कारण शासन को लगातार वित्तीय क्षति पहुंचाई जा रही थी. जिसके संबंध में मेरे द्वारा जांच किया गया तथा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर आगामी जांच की कार्यवाही तक सील बंद किया गया है।

download CheckSignedFileExistance

वहीं इस मामले में बालाजी मार्बल एंड टाईल्स प्राइवेट लिमिटेड के सेरंगदाग में उपस्थित कर्मियों से उक्त कार्यवाही किए जाने के संबंध में पूछा गया तो वह चुप्पी साधते हुवे फोन पर स्वयं को व्यस्त दर्शाते रहे। इसके बाद उक्त फर्म के ऑनर प्रदीप मित्तल से सील बंद कार्यवाही के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं चेन्नई आया हुआ हूं, मेरे मैनेजर बता देंगे, पता नहीं है मुझे इस बारे में। आगे के सवाल पर मामला पूछ कर जानने का प्रयास करने की बातें कहते हुए खुद को मीटिंग में व्यस्त रहना बताया।

इस कार्यवाही में एसडीएम कुसमी के साथ तहसीलदार चांदो-सामरी शशिकांत दुबे, हल्का पटवारी जमीरा देवलाल एक्का, शिक्षक एलबी मनीष सिन्हा, सरपंच पूनम सुभा, सरपंच पति जितेंद्र बुनकर सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!