सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
गुवाहाटी प्रवासी रितेश कुमार बोथरा उदासर जिला बीकानेर कि स्वर्गीय दादी पांचा देवी बोथरा का स्वर्गवास दिनांक 28 फरवरी 2025 को हो गया था उन्होंने 9 दिन का संथारा भी लिया था। आज रितेश कुमार बोथरा ने अपनी दादी की आत्म शांति हेतु ₹5100 की राशि समर्पित कर विशाल शीतल मीठे तरबूज भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर आत्म शांति की कामना की गौशाला कमेटी ने आत्म शांति की कामना के साथ साथ सादर श्रद्धांजलि अर्पित की कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गुवाहाटी प्रवासी बोथरा परिवार लंबे समय से गौशाला से एवं गौ सेवा से जुड़ा हुआ है। वही

निशांत मूंधड़ा ने नवयुवक मंडल माहेश्वरी समाज जयपुर की कार्यकारिणी के प्रत्याशी घोषित होने पर की गौ सेवा।
गौशाला के भामाशाह रामरतन मूंधड़ा दुलचासर हाल जयपुर के लाडले पोते एवं किशन लाल मूंधड़ा के सुपुत्र निशांत मूंधड़ा को नवयुवक मंडल माहेश्वरी समाज जयपुर से कार्यकारिणी प्रत्याशी घोषित होने पर गौशाला कमेटी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की इस शुभ अवसर पर भामाशाह ने गौशाला की गौ माताओं को शीतल मीठे तरबूज का भोग लगाकर खुशियां मनाई गौशाला प्रबंधक ने बताया की मूंधड़ा परिवार कोटासर गौशाला से शुरुआत से समर्पित भाव से जुड़ा है आज भी अनवरत गौ सेवा जारी है।





















Leave a Reply