राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
पेड़ में फंदे से लटका मिला युवक का शव । इलाके में फैली सनसनी । बहन के घर गया था युवक । जांच में जुटी पुलिस ।
समस्तीपुर में एक युवक का पेड़ में फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है । मामला लरझा घाट थाना के सलहा बुजुर्ग गांव की है । मृतक की पहचान बिथान थाना के उजान वार्ड चार के अमरदेव मुखिया के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक मनीष 11 मार्च को अपनी बहन के घर सलहा बुजुर्ग गांव आया हुआ था । जंहा उसकी हत्या कर शव को फंदे से टांग दिया गया । इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है । प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है ।
हालांकि परिवार की तरफ से घटना को लेकर कोई भी आशंका जाहिर नहीं की गई है ।