सत्यार्थ वेब न्यूज
महराजगंज 13/03/024
एस पी ने किया अड्डा पुलिस चौकी का उद्घाटन
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़” की खास रिपोर्ट
क्षेत्र में शांति,सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस चौकी का होना समय की मांग है।आम जनमानस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों यह पुलिस की शीर्ष प्राथमिकता में है।यह बातें नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में पुलिस चौकी का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने कहा।
उन्होंने कहा कि अड्डा बाजार से नौतनवा थाना कार्यालय की दूरी ज्यादा होने से लोगों को दिक्कतें होती रहीं।अब यह समस्या दूर हो गई।आम जनमानस को त्वरित कार्रवाई एवं सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।पुलिस हर संभव मित्र की परिभाषा में आपके साथ रहेगी,लेकिन अराजकतत्वों से सख्ती से निपटेगी।
अड्डा पुलिस चौकी के उद्घाटन पश्चात एस पी श्री सोमेंद्र मीना सोनौली कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने महिला एवं बाल हेल्प डेस्क के नए भवन का जीर्णोद्धार किया। एस पी श्री सोमेंद्र मीना ने मातहत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।