Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: देश में 1251 कोरोना केस, 13 मौतें; मानसून 17 राज्यों तक पहुंचा; 14 फसलों की MSP बढ़ी; 6 राज्यों में मॉक ड्रिल स्थगित*

*1* PM मोदी का आज 3 राज्यों का दौरा, सिक्किम के 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, फिर प. बंगाल जाएंगे; रात में बिहार रुकेंगे

*2* जम्मू कश्मीर समेत 6 राज्यों में मॉक ड्रिल स्थगित, पंजाब में 3 जून को होगा, बाकी राज्यों ने फिलहाल नई तारीख नहीं बताई

*3*  नई दिल्ली मौजूद इटली के दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपनी करने रक्षा का अधिकार है और इसे दुनिया के कई देशों ने माना भी है।

*4* भारत के लिए जरूरी हैं पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान…रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी स्टील्थ फाइटर जेट के निर्माण को मंजूरी दी

*5* केंद्रीय कैबिनेट की दो मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी, आंध्र प्रदेश में 108 KM लंबा फोर-लेन हाईवे बनेगा, इसकी लागत ₹3653 करोड़ है

*6* राष्ट्रपति शासन वाले मणिपुर में नई सरकार बनाने की तैयारी, गवर्नर के पास पहुंचे 10 विधायक, 8 BJP के; 44 MLA के समर्थन का दावा

*7* TMC नेता बोले-चाय बेचने वाले सिंदूर का बिजनेस कर रहे, भाजपा ने बयान को देशद्रोही बताया; PM मोदी आज बंगाल में रैली करेंगे

*8* यूपी में देर रात पुलिस एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर, मकोका के केस में था फरार

*9* TDP अब भी चंद्रबाबू नायडू के हाथ, बेटे की चर्चा थमी; फिर चुने गए अध्यक्ष

*10* हिंडनबर्ग केस में SEBI की पूर्व चीफ को क्लीनचिट, लोकपाल ने कहा- माधबी बुच के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला

*11* टूट गई एलॉन मस्क और ट्रंप की जोड़ी, अमेरिकी प्रशासन से अलग होने का टेस्ला CEO ने किया ऐलान :

*12* आसिम मुनीर है आतंकियों का आका, कराची-लाहौर में लगे पोस्टर से खुल गई पाकिस्तानी फौज की पोल, चेहरा दिखाने लायक नहीं बचे

*एक लोटा जल, सभी समस्याओं का हल*
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!