Advertisement

जन अधिकार सेना के जन सेवक लगातार कर रहे गौ सेवा

जन अधिकार सेना के जन सेवक लगातार कर रहे गौ सेवा

निराश्रित गोवंश को हरी सब्जियां खिलाई ।

जनपद नोखा
रिपोर्ट रमाकांत

नोखा उपखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए लगातार सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के द्वारा गौ हितार्थ कार्य अनवरत जारी है। इसी के तहत पवित्र ज्येष्ठ मास सोमवती अमावस्या शनि जयंती के पावन अवसर पर जनसेवकों के द्वारा फनीराज, दीपक शर्मा के आर्थिक सहयोग से गोवंश को नोखा के चौक चौराहों पर निराश्रित घुम रहे गौवंश को जनसेवकों द्वारा हरी सब्जियां खिलाई। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने कहा कि गौ सेवा ही सबसे बड़ा सेवा का कार्य है।

गौ सेवा से बड़ा कोई ही सेवा का कार्य नहीं है।हमें नियमित गौ सेवा जरूर करनी चाहिए।क्योंकि गौ माता में सभी तैंतीस कोटि देवी देवताओं का वास होता है ।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा, कार्य कारिणी सदस्य मालचंद सारस्वत, सचिव ओमप्रकाश राठी, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सारस्वत, युवा अध्यक्ष संदीप चौरड़िया, बीकानेर संभाग अध्यक्ष किशन तापड़िया, सचिव शिव नाई, प्रचार मंत्री महेश पारीक, दावा ग्राम अध्यक्ष रणजीत सिंह, पण्डित राधेश्याम, पन्नालाल शर्मा, बालचंद, प्रकाश सारस्वत, शिव जी सैन सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!