Advertisement

अलबेला तालाब क्षेत्र में “जन सहयोग” संस्था का स्वच्छता अभियान,,,

विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर   छत्तीसगढ़                                                                               अलबेला तालाब क्षेत्र में “जन सहयोग” संस्था का स्वच्छता अभियान,,,

 

काँकेर । सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था “जन सहयोग” द्वारा रविवार को सुबह -सवेरे शहर के प्रथम वार्ड अलबेला पारा तालाब क्षेत्र में अपना स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि है कि जगह-जगह कचरो के ढेर हो गए थे और तालाब के आसपास भी बहुत अधिक गंदगी पसर गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए वार्ड पार्षद योगेश्वरी जी ने “जन सहयोग” के अध्यक्ष श्री अजय पप्पू मोटवानी से स्वच्छता अभियान हेतु सहयोग मांगा था, जिसे स्वीकार करते हुए रविवार को “जनसहयोग” की टीम ने सुबह सवेरे स्वच्छता अभियान प्रारंभ कर दिया , जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक एवं वार्ड पार्षद योगेश्वरी जी के अलावा पूर्व सैनिक टेश्वर जैन, कृष्णा राम जैन, रूप नारायण बनछोर, सुंदरलाल जैन, नोहर गंगबेर, राजेंद्र विश्वकर्मा ,संजय जैन, कैलाश मंडावी, चंद्रिका साहू, डॉक्टर श्याम देव ,बल्लू राम यादव, गिरधर यादव आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बहुत बड़ी मात्रा में तालाब के आसपास का कचरा साफ़ कर उसका मौक़े पर ही निष्पादन भी कर दिया। संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि कई घंटे काम करने के बावजूद हम अभी संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि 10% ही कचरा साफ़ हुआ है और आने वाले दिनों में हम संपूर्ण मोहल्ले को तथा उसके तालाब के आसपास भी सब कुछ साफ़ सुथरा कर देने की इच्छा रखते हैं । साथ ही मोहल्ले वासियों से यह आशा भी करते हैं कि जहां सफ़ाई हो चुकी है ,वहां और कचरा ना डालें बल्कि नगर पालिका की कचरा गाड़ियों का इंतज़ार करें । यदि मोहल्ले की जनता हमारा सहयोग करेगी तो हमारा अभियान बहुत आसान हो जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने भी घोषणा की है कि आगामी सप्ताह हम नगर पालिका की पूरी टीम के साथ आकर स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे । उल्लेखनीय है कि अलबेला पारा में इस प्रकार का स्वच्छता अभियान पहली बार देखने में आया है, जिसका लोगों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा है और उन्हें अपने घर तथा आसपास स्वच्छता रखने की प्रेरणा मिल रही है।…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!