सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सिद्ध धर्मशाला में अखिल भारतीय जसनाथ महासभा व सिद्ध बलिहारा परिवार रीड़ी की ओर से आयोजित महा रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा और उनकी योगा टीम फिटनेस एक्सपर्ट मनीष कुमार धामा, पीएनबी बैंक के हरि प्रसाद भादू, योगगुरू राकेश कुमार पडिहार ने रक्तदान किया खास बात योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा जिन्होंने 26 वीं बार रक्तदान किया। स्व. कुंभाराम सिद्ध बलिहारा की स्मृति में आयोजित महा रक्तदान शिविर में आयोजक समिति की ओर से योगा टीम को प्रशंसा पत्र और रक्त प्रदाता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। योगा टीम की ओर से आयोजन समिति के अमरनाथ सिद्ध बलिहारा ओर उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।






















Leave a Reply