Advertisement

कल होगा दिवंगत कुम्भनाथ सिद्ध की स्मृति में होगा ‘श्री कुम्भनाथ द्वार’ का लोकार्पण व विशाल रक्तदान का आयोजन

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा

ग्राम रीड़ी के प्रतिष्ठित सिद्ध परिवार द्वारा स्वर्गीय कुम्भनाथ सिद्ध बलिहारा की पुण्य स्मृति में एक भव्य आयोजन किया जा रहा है,रविवार सुबह सवा नौ बजे नेशनल हाइवे पर स्थित सिद्ध धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर के साथ नवनिर्मित भव्य द्वार कुंभनाथ द्वार का लोकार्पण होगा। अखिल भारतीय जसनाथी महासभा के अध्यक्ष नत्थूनाथ मंडा ने बताया कि सिद्ध धर्मशाला में रीड़ी के अमरनाथ बलिहारा परिवार रीडी द्वारा दिवंगत कुंभनाथ बलिहारा की स्मृति में द्वार का निर्माण करवाया गया है। जिसके लोकार्पण व पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। महासभा के स्वयंसेवी शनिवार को दिनभर तैयारियों में जुटे रहें। महासभा के महामंत्री रुघनाथ भादू ने बताया कि धर्मशाला परिसर में पूनरासर के रूपनाथ ज्याणी परिवार द्वारा दिवंगत अन्नी देवी की स्मृति में अमृत धारा प्याऊ का निर्माण करवाकर समाज को समर्पित किया गया है। महासभा के कोषाध्यक्ष मनफ़ूलनाथ गोदारा ने बताया कि अखिल भारतीय जसनाथी महासभा ने दानदाताओं के सहयोग से सिद्ध धर्मशाला श्रीडूंगरगढ़ में चारदीवारी का निर्माण, परिसर में इंटरलॉक का कार्य सहित नई कार्यालय कक्ष का निर्माण करवाया गया है। इन सभी का उद्घाटन रविवार को समारोह पूर्वक मुख्य अतिथि ताराचंद सारस्वत द्वारा किया जाएगा। समारोह में समाजबंधु,युवा,महंत,संत भी शामिल होंगे। शिविर में युवा रक्तदान करेंगे। भामाशाहों,रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!