Advertisement

टीबी के प्रभावी नियंत्रण को लेकर लैब टेक्नीशियन व सहायकों का हुआ आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्युरो चीफ

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत आज श्रीडूंगरगढ़ में ब्लॉक स्तरीय LT/LA आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सी.एस. मोदी और खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सोनी ने की।

श्रीडूंगरगढ़ खंड के अधीन आने वाले सभी लैब तकनीशियन व लैब सहायक इस कार्यशाला में शामिल हुए। कार्यशाला में टीबी रोग की प्रभावी रोकथाम, शीघ्र निदान और उपचार पर जोर दिया गया।

डॉ. सी.एस. मोदी ने लैब संचालन की वर्तमान प्रगति, राष्ट्रीय गुणवत्ता कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों तथा लैब उपकरणों की कार्यक्षमता की समीक्षा की। उन्होंने निःशुल्क जांच योजना के प्रचार-प्रसार और प्रभावी क्रियान्वयन पर भी बल दिया।

बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी ने स्टाफ को समय पर निदान और इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसटीएस रमेश सिंह ने राष्ट्रीय गुणवत्ता कार्यक्रम को लेकर स्टाफ से संवाद किया, वहीं एसटीएलएस जॉनी डेनियल ने बलगम जांच प्रशिक्षण प्रदान किया और निःशुल्क जांच एवं निश्चय ऐप की जानकारी भी विस्तार से दी।

यह कार्यशाला टीबी उन्मूलन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुई, जिसमें फील्ड स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को अद्यतन जानकारी और तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!