Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ – सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*1* सिंधु समझौते पर वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान की मदद से झाड़ा पल्ला, कहा- हम कुछ नहीं कर सकते

*2* भारत के पांच ऐसे सुरक्षा कवच, जिनसे पस्त हो गए पाकिस्तान के हौसले; चीन भी खाता है खौफ

*3* गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखकर उनसे आवश्यक एहतियाती उपायों के कुशल कार्यान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करने का निर्देश दिया है

*4* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक में CDS जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव आरके सिंह के साथ स्थिति की समीक्षा की

*5* जहां भी जरूरत हो सेना की मदद करें; ऑपरेशन सिंदूर के बीच RSS की अपील

*6* भारत पाक के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे और खबरें वायरल हो रही है,जिनका दूर दूर तक सच्चाई से नाता नहीं है,इसी तरह का एक संदेश वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जंग के हालात के मद्देनजर अगले दो-तीन दिन के लिए ATM बंद रहेंगे, सरकार ने इस दावे को ग़लत और भ्रामक करार दिया है,

*7* प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के अमर सेनानी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया था, वह आज भी हमारे वीर-वीरांगनाओं के लिए पथ-प्रदर्शक बना है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मां भारती को समर्पित उनका पराक्रमी जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।’

*8* ‘लाइव कवरेज देने में सावधानी बरतें…’, मीडिया चैनल और सोशल मीडिया के लिए रक्षा मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

*9* रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर लिखा कि, “सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और यूजर्स को सलाह दी जाकी है कि लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग के दौरान रक्षा ऑपरेशन और सेना के काफिले की मूवमेंट साझा न करें

*10* मोहाली में मॉल-सिनेमा हॉल सूर्यास्त से सूर्योदय तक बंद, भारत-PAK तनाव के बीच फैसला

*11* ‘राफेल जेट और एस-400 यूं ही नहीं आ जाते’, असम सीएम ने जीएसटी को बताया ईश्वर का आशीर्वाद

*12* पेट्रोल खत्म होने की अफवाह! तेल कंपनियों का आश्वासन-देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कोई कमी नहीं, घबराहट में खरीदारी से बचें

*13* एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सरकार और सेना के अधिकारियों की मौजूदगी से एक बार फिर पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों में अपना हाथ होने से इनकार करता है, वहीं दूसरी तरफ उसके अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल होते हैं।

*14* स्वामी रामदेव बोले- रूह अफजा के खिलाफ सभी वीडियो हटाए, भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा; दिल्ली हाईकोर्ट ने शरबत जिहाद केस बंद किया

*15* कोर्ट में पेश किया गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा

*16* भारत-पाकिस्तान में तनाव, IPL एक सप्ताह के लिए टला, हालात देखते हुए नया शेड्यूल जारी होगा, विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटने के लिए कहा

*17* सेंसेक्स 880 अंक गिरकर 79,454 पर बंद, निफ्टी 266 अंक लुढ़का, रियल्टी और प्राइवेट बैंकिंग शेयर्स सबसे ज्यादा टूटे; ज्यादा बिकवाली इसका कारण

*18* पूर्वी भारत में कल से लू की नई लहर, अगले 4-5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में बारिश की संभावना
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!