Advertisement

क्षत्रिय सरगरा समाज एकता यात्रा इस एकता यात्रा से अनुभव

क्षत्रिय सरगरा समाज एकता यात्रा इस एकता यात्रा से अनुभव

संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान


दिनांक 15 अप्रैल मंगलवार 2025 को श्री मुक्तेश्वर धाम देसूरी से क्षत्रिय सरगरा समाज एकता यात्रा संतों के सानिध्य में रवाना होकर चार जिलों में पाली सिरोही जालोर जोधपुर राजस्थान के गांवों शहरों में आयोजित कार्यक्रम में समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना, छात्रावास निर्माण में प्रोत्साहित करना, नशा मुक्ति संदेश देना, योग को बढ़ावा देना, समाज में फैली हुई कुरीतियों को बंद करने पर विचार व्यक्त करना, समाज में उन्नति हेतु समाज की एकता बढ़ाना, नारी सशक्तिकरण एवं बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना, लोक तांत्रिक प्रक्रिया अपनाकर समाज में जागरूकता लाना और समाज में एकता लाना इस क्षत्रिय सरगरा समाज एकता यात्रा से हम चार जिलों पाली सिरोही जालोर जोधपुर के गांवों शहरों में गए जहां भी हम गए वहां पर माता बहन बुजुर्ग जवान ने जोश के साथ सभी संतों का माला शॉल से स्वागत किया गया जहां भी हम गए वहां सभी ने बताया कि इस समाज एकता यात्रा से समाज में युवाओं में जागृति आएगी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और नशा मुक्ति, योग का जो संदेश दिया जो भी संदेश दिया गया बहुत ही सहारणीय कार्य बताया सभी भाई बहनों ने बताया कि समाज में ऐसे संतों से प्रेरणा लेनी चाहिए और ऐसे संतों के आदर्शों दिशा निर्देशों मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए हमने गांवों शहरों में गए हमें अनुभव हुआ कि क्षत्रिय सरगरा समाज में अभी बहुत ही कमियां है जैसे शिक्षा हो, रोजगार हो, फैली हुई कुरीतियां हो, बालिका शिक्षा हो, नशा प्रवृति हो राजनीति हो कि कमियों पर समाज में हम सभी मिलकर विचार विमर्च करना होगा आबूरोड में नारी शक्ति द्वारा स्वागत किया गया हम भारत की सभी माता बहनों से निवेदन है कि नारी शक्ति मिलकर बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना होगा और नारी शक्ति को आगे आना होगा और आबूरोड अहमदाबाद में नारी शक्ति संगठन बना हुआ है पूरे भारत से नारी शक्ति जुड़ी हुई है आप सभी इस नारी शक्ति से जुड़े और संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग करे और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में सहयोग करे हम जालोर में गए वहां माता बहनों की संख्या ज्यादा थी वहां छात्रावास निर्माण भूमि पर ही स्वागत समारोह आयोजित किया गया था वहां हमने देखा कि वहां पर शिक्षा की बहुत कमी है हम सभी मिलकर विचार करना है नारी शक्ति को जालोर में शिक्षा पर ध्यान आकर्षित करना होगा हम आहोर छात्रावास में गए वहां छात्रावास का कार्य देखा छात्रावास में पढ़ने वाले बच्चों से मुलाकात हुई बच्चों को शिक्षा, योग, संस्कार के बारे में जानकारी दी गई छात्रावास की व्यवस्था को देखा बहुत ही अच्छा लगा क्षत्रिय सरगरा समाज के सभी संत महात्माओं से निवेदन है कि आप हम सभी मिलकर दो वर्षों में एक बार क्षत्रिय सरगरा समाज एकता यात्रा से संदेश देना चाहिए सभी मन मुटाव को मिटाकर एक होकर संदेश देते रहे ताकि समाज में आने वाली भावी युवा पीढ़ियों में जागृति आएगी और समाज जुगो जुग याद करते रहेंगे आज हमने अनुभव किया कि समाज कोई भी हो ज्यादातर नौजवान 35 – 40 की उम्र में शराब के नशे में एक्सिडेंट होना या लंबी बीमारी से अपनी जिंदगी खत्म कर देते है वो तो अपनी जिंदगी खत्म कर देते है लेकिन उनके पूरे परिवार को दुःखी कर जाते है उनके मां बाप ने कितना दुःख देखकर बड़ा किया होगा पढ़ाया लिखाया होगा शादी की होगी कितनी खुशी की होगी और एक झटके में उनका मनोबल तोड़ देते है उनके पिछे छोटे बच्चे पत्नी कितने दुःखी होते है
फिर क्या होता है उसकी पत्नी मजदूरी जैसे बर्तन साफ करना कपड़े धोना झाड़ू पोछे लगाकर अपने छोटे बच्चों बच्चियों का पालन पौषण करती है उनके परिवार वाले भी थोड़े दिनों से उनका साथ छोड़ देते है अब अपनी बजबुरी से मजदूरी नहीं करेगी तो अपने बच्चों बच्चियों को कैसे बड़ा करेगी उन बच्चों को अच्छी शिक्षा से भी वंचित होना पड़ता है इसके लिए आप हम सभी मिलकर ऐसे बच्चों बच्चियों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना होगा तभी अपना समाज आगे बढ़ेगा और उन्नति करेगा हम सभी मिलकर संगठित होना पड़ेगा तभी राजनीतिक में भी आगे बढ़ पाएंगे संगठन में ही शक्ति है इस समाज एकता रैली को बढ़ावा देने में अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा, दिल्ली ने सहयोग किया आने वाले समय में भारत वर्ष में एकता यात्रा रैली पहुंचेगी इस समाज एकता यात्रा का जिन जिन माता बहनों भाई बंधुओं ने स्वागत सम्मान किया गया उन सभी को बहुत बहुत धन्यवाद हमने इस क्षत्रिय सरगरा समाज एकता यात्रा से हमें अनुभव हुआ वो आप सभी भाई बंधुओं माता बहनों को सुनाया अच्छा लगा हो तो ठीक है और कोई लिखने में त्रुटि हुई हो तो क्षमा चाहूंगा और किसी को बुरा लगा हो तो हम क्षमा प्रार्थी हूं योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!