Advertisement

सोनभद्र -योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल विकास और सुशासन की मिसाल – परमानंद सिंह पटेल

योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल विकास और सुशासन की मिसाल – परमानंद सिंह पटेल

 

भाजपा नेता ने घर घर जाकर योगी सरकार की उपलब्धियों को बताया

 

 

सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

Mo 9580757830

 

 

सोनभद्र बैनी, योगी सरकार के आठ साल बेमिसाल के तहत भाजपा नेता व सघन सहकारी समिति आम डीह अध्यक्ष परमानंद सिंह पटेल ने अपने नगवां मण्डल के सुअरसोत गांव में 8 साल बेमिसाल अभियान के तहत घर-घर जनसंपर्क किया। नागरिकों को मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 8 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों से अवगत कराया।

वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए परमानंद सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार गांव गरीबों शोषित वचितों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कृत संकल्पित है सरकार गरीबों केलिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया है जिससे जनता को सीधे लाभ मिलता है भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत कार्य करती हैं इसलिए भाजपा में हर जाति हर धर्म हर वर्ग के लोगों का विश्वास है।

 

जनता ने योगी सरकार के कार्यों की सराहना की और उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य के प्रति विश्वास व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!