Advertisement

महुली में रामनवमी के अवसर पर दिखा उल्लास, भव्य झाँकी के साथ कला कौशल का प्रदर्शन

महुली में रामनवमी के अवसर पर दिखा उल्लास, भव्य झाँकी के साथ कला कौशल का प्रदर्शन

महुली सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार

 

महुली सोनभद्र रिपोर्ट( नितेश कुमार)विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकाओं में आज रामनवमी के नवें दिन प्रमुख स्थानों पर रखे महाबीरी झंडे के साथ जुलूस निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में जुलुस का कारवाँ स्टेशन मार्ग से होते हुए मुख्य स्थानीय चौक पर पहुँचा।

बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दूर-दराज से आए विभिन्न कलाकारों नें अपने हैरतअंगेज कलाओं से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। रविवार को रामनवमी का जूलूस माथे पर भगवा रंग की टोपी और पगड़ी, माथे पर पीला चंदन और हाथ में भगवा ध्वज के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली महुली बस स्टैंड पर कला का प्रदर्शन किया।

वहीं समिति द्वारा लोगों को भगवा रंग का गमछा बांध कर एकजुटता की मिसाल कायम की। उत्साहित युवाओं की टोली ने नारा लगाते श्रीराम के जयकारों से, पूरा भारत भर जाएगा राम के दीवानों से, “एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्री राम” की जयघोष करते हुए पैदल चल कर दुद्धी जूलूस में सामिल हुआ।

महुअरिया रेलवे स्टेशन चौराहे पर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करती मुस्लिम समुदाय के डॉक्टर बदरे आलम तथा डा अब्दुल कलाम के सहयोग से शर्बत पानी की व्यवस्था कराई गई थी।महुली सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!