Advertisement

कल 2 अप्रैल को आयोजित होगी कुश्ती एवं रस्सा कस्सी प्रतियोगिता पहलवानजी की श्रंद्धाजलि सभा एवं खेल दंगल में आंएगे कई दिग्गज

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कल 2 अप्रेल को स्वर्गीय विजयपालसिंह गोदारा पहलवान की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाले कुश्ती एवं रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री डॉ चंद्रभान,विजय पुनियाँ (भाई साहब),पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल,पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल,विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार,सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल,रतनगढ़ विधायक फूसाराम गोदारा,नोखा विधायक सुशीला डूडी,श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत,भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मणराम कड़वासरा,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ राजेन्द्र मुण्ड,उरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़,नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा,रिटायर्ड न्यायाधीश दयाराम गोदारा,डॉ देवेंद्र हुड्डा संयुक्त निदेशक,डॉ एम पी बुडानिया सेवानिवृत्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग राजस्थान रामनिवास तरड़,एडिशनल एसपी नन्दराम भादू गणेशराम बेरवाल सीकर,भीखाराम सांगवा बीकानेर आर ए एस रामचन्द्र पोटलिया सहित कई दिग्गज पहलवानजी को श्रंद्धाजलि देने एवं इस अवसर पर आयोजित कुश्ती व रस्सा कस्सी में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, युवाओं का उत्साहवर्धन हेतु पधार रहे है। छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने इस विशाल प्रतियोगिता में अधिकाधिक खिलाड़ियों एवं आमजन की भागीदारी की अपील की।सुशील सेरडिया ने बताया कि दिवंगत पहलवान विजयपाल गोदारा की 26वीं पुण्यतिथी पर 2अप्रेल को उनकी स्मृति में सामूहिक रूप से आयोजित किए जा रहे इस कुश्ती दंगल में आस पास के जिलों सहित राजस्थान के पहलवान कुश्ती लड़ने आएगें। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!