तरकुलवा भटगांवा में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस, भीड़ को खदेड़ नौ लोगों को किया गिरफ्तार

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा गांव में धर्म परिवर्तन के लिए, प्रार्थना सभा आयोजित होने की सूचना पर श्याम देउरवा पुलिस पहुंच गई।
वहां पूर्व से सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा थी, जिसको पुलिस ने मौके से खदेड़ा। धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में,
श्यामदेउरवा पुलिस ने सात पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थना स्थल से एक धर्म विशेष से संबंधित सामग्री भी बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने करीब दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है।
तरकुलवा भटगांवा गांव से बजरंग दल के जिला संयोजक बलराम गुप्ता, रवि राणा और आदर्श को रविवार को सूचना मिली कि – गरीब व्यक्तियों व बीमार पुरुष-महिलाओं को ठीक करने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई है। सूचना पर इन लोगों ने पुलिस को जानकारी दे कर मौके पर गए। सूचना पर श्याम देउरवा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल, हल्का दरोगा राजेश सिंह, अक्षय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर गए। पुलिस को देखते ही प्रार्थना सभा में शामिल लोग इधर उधर भागने लगे। पुलिस तत्परता दिखाते हुए आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने चली आई। तरकुलवा भटगांवा, गांव के लोगों ने बताया कि – प्रार्थना स्थल पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों के साथ गतिविधियों को देखा और कुछ संदिग्ध सामग्री भी बरामद की।
बजरंग दल के जिला संयोजक बलराम गुप्ता ने सामूहिक धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए सुग्रीव, दयाराम, महेंद्र नाथ, राजन, छांगुर, प्रेमनाथ, रामकेश, रामदरश, छाया व विद्यावती के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के मुताबिक – उपरोक्त सभी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। इनमें से मुख्य आरोपी सुग्रीव फरार बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ बीते 31 दिसंबर-23 को भी मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस के मुताबिक – तरकुलवा भटगांवा गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा। मौके पर कुछ साहित्य मिला है और लोगों की भीड़ जुटी थी। आरोपितों को पकड़कर थाने लाया गया। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपितों का न्यायालय चालान किया गया। कार्रवाई की जा रही है।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज
















Leave a Reply