Advertisement

देश ही नही विदेश तक होली की उमंग, निवासी से प्रवासी तक डूबे रंगोत्सव में, देखें विदेश की धरती अमेरिका से फोटो और वीडियो सहित खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ

होली का उत्साह व रंगो की उमंग देश ही नही विदेशी धरती तक छाई नजर आ रही है। निवासियों से प्रवासियों तक मनों में उल्लास भरा है और लोग होली मना रहें है। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के राज्य न्यूयॉर्क राज्य में बड़ी संख्या में भारतीय रहते है। यहां स्थित भारतीय परिवारों ने धूमधाम से होली मनाई है। सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ के पाठक श्रीडूंगरगढ़ निवासी बजरंग लाल सोमाणी ने बताया प्रवासी भारतीय समुदाय के परिवारों ने होली का उत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। न्यूयॉर्क में आयोजित होली महोत्सव में सैकड़ों भारतीयों ने भाग लिया और रंगों के इस पर्व का आनंद उठाया। समारोह में उपस्थित भारतीय मूल के नागरिकों,छात्रों और व्यापारियों ने पारंपरिक तरीके से एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली गीतों पर नृत्य किया। उत्सव के दौरान विशेष रूप से भारतीय व्यंजनों जैसे गुजिया,ठंडाई और अन्य मिठाइयों का स्वाद लिया।न्यूयॉर्क में आयोजित होली महोत्सव में बजरंग लाल सोमाणी सपरिवार शामिल हुए और उन्होंने बताया कि विदेश में रहकर भी भारतीय त्योहारों का उत्साह कम नहीं होता। उन्होंने कहा “होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम,भाईचारे और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का पर्व है। ऐसे आयोजनों से भारतीय संस्कृति को विदेशों में भी बढ़ावा मिलता है।”न्यूयॉर्क के विभिन्न इलाकों में आयोजित होली मिलन कार्यक्रमों में प्रवासी भारतीयों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी। और होली के पर्व का खूब लुफ्त उठाया। देखें आप भी फोटो और वीडियो

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!