सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* खुशियां रंगबिरंगी…गुलाल से रंगा देश,राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की बधाई, एकता और उत्साह का दिया संदेश
*2* देश भर में होली की धूम, दिल्ली-यूपी सहित सभी राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर
*3* गृह मंत्री अमित शाह का दावा- PM मोदी के 10 साल के कार्यकाल में विगत 70 साल से ज्यादा विकास हुआ
*4* गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, भारत में आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क, तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल का नेटवर्क और चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि देश में आज 136 वंदेभारत ट्रेन चल रही हैं और 97 प्रतिशत ब्रॉडगेज नेटवर्क का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है।
*5* शाह बोले प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश के साथ ही गुजरात भी काफी प्रगति कर रहा है। कच्छ में विश्व के सबसे बड़े ग्रीन एनर्जी पार्क की योजना, एशिया में सबसे बड़ी ग्रीन सिटी, धोलेरा और भारत का दूसरा सबसे लंबा हाईवे-सुरत-चेन्नई एक्सप्रेस हाईवे गुजरात में हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल हब बनाने के लिए अहमदाबाद में गिफ्ट सिटी, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन और भुज से अहमदाबाद के बीच रेपिड रेल शुरू की गई।
*6* स्टालिन सरकार ने बदला ‘₹’ का सिंबल, भड़कीं निर्मला सीतारमण, कहा- ‘खतरनाक मानसिकता’,न केवल राष्ट्रीय प्रतीक बल्कि तमिल युवाओं के योगदान को खारिज कर रही द्रमुक’; सीतारमण का तंज
*7* ISRO को अंतरिक्ष में बड़ी कामयाबी, SpaDeX सैटेलाइट्स की डी-डॉकिंग सफल… गगनयान मिशन को मिलेगी मजबूती
*8* सिसोदिया-जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच होगी, राष्ट्रपति का आदेश; कोर्ट ने 2 दिन पहले केजरीवाल के खिलाफ FIR के निर्देश दिए
*9* केरल: तुषार गांधी के खिलाफ प्रदर्शन, भाजपा-आरएसएस को बताया था दुश्मन; पुलिस ने पांच के खिलाफ दर्ज किया मामला
*10* मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, ED-DRI की छापेमारी; गोल्ड स्मगलिंग केस में बढ़ी रान्या राव की मुश्किलें
*11* होली और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, UP में मस्जिदें ढकी गईं, नमाज का वक्त बदला; 64 साल बाद रंगपर्व-रमजान का जुमा एकसाथ
*12* आंध्र प्रदेश के MLC चुनाव में NDA ने सभी 5 सीटें निर्विरोध जीतीं; 3 TDP, 1-1 भाजपा-JSP को मिली
*13* मौसम में हो रहा बदलाव ओजोन निर्माण के अनुकूल वातावरण बनाकर दुनियाभर में प्रदूषण बढ़ाएगा। ओजोन के बढ़ते स्तर से हृदय रोगों की संभावना बढ़ती है। इससे युवाओं में हृदयाघात (हार्ट अटैक) का खतरा बढ़ रहा है। जियोहेल्थ जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक आबादी की उम्र बढ़ने के कारण भविष्य में हृदय संबंधी बीमारियों में और वृद्धि हो सकती है।
*14* आज होली पर बरसेंगे बादल! दिल्ली-यूपी में बारिश का अलर्ट; कश्मीर में बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त
*15* सोना 89,450 रुपये की नई ऊंचाई पर, चांदी 1,000 महंगी होकर पांच सप्ताह के शीर्ष पर
*16* तीन साल बाद थमेगी यूक्रेन और रूस की जंग, डोनाल्ड ट्रम्प के आगे पुतिन भी नरम
*17* पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन, बीएलए का दावा- झूठ बोल रहा पाकिस्तान
*==============================*