Advertisement

सौंध गांव में आयोजित हुए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया समाधान

सौंध गांव में आयोजित हुए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया समाधान

 हरियाणा सरकार के निर्देशानुनसार घर द्वार पर जाकर किया जा रहा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान : डा. हरीश कुमार वशिष्ठ

पलवल, 12 मार्च
कृष्ण कुमार छाबड़ा

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से गत दिवस जिला के गांव सौंध में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ग्रामीणों द्वारा रखी गई प्रत्येक समस्या की गंभीरता से सुनवाई करते हुए उनका समाधान किया। उन्होंने मौके पर ही समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, जिसकी ग्रामीणों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम व समाधान शिविर के रूप में सार्थक पहल की शुरूआत की है, जिसके तहत पुलिस व प्रशासन के साथ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी स्वयं ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर उपस्थित रहकर आमजन की शिकायतें और समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान करते हैं।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लोगों के घर द्वार पर जाकर ही उनकी समस्याओं की सुनवाई कर समाधान करवाया जा रहा है। ग्रामीणों को सरकार की इस सुविधा का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम से जिला प्रशासन को जमीनी स्तर पर समस्याओं की जानकारी व वास्तविक स्थिति का पता चलता है। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को सामाजिक सद्भाव व सौहार्द के साथ मिलजुलकर रहने का संदेश देते हुए समाज में भाईचारा कायम करने का आह्वान किया।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में करीब 172 लोगों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की, जिनमें से अधिकांश का निवारण मौके पर ही किया गया। सौंध सहित आस-पास के ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए अपनी समस्याओं का निदान करवाया। कार्यक्रम में विशेष रूप बिजेंद्र शर्मा बिजली से संबंधित, लखनलाल ने जमीन विवाद से संबंधित, जयपाल सिंह रास्ते में कीचड़, पानी की पाइप लाइन अवैध कब्जा से संबंधित, धर्मदेव पंच ने रास्ता खाली कराने, उदयपाल ने बिजली के खंबे से संबंधित, कविता देवी ने प्लाट दिलाने बारे, टेकचंद ने रास्ते में पानी खड़ा होने, सीवर का पानी से संबंधित, हरिराम ने बीपीएल कार्ड बनवाने, देवी राम ने खेत से संबंधित, लखीराम प्रताप सिंह ने एलीसी दिलवाने सहित अन्य ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। उपायुक्त ने समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

सौंध गांव के सरपंच तुहीराम शर्मा ने रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ का अभिनंदन करते हुए उन्हें गांव की समस्याओं से संबंधित मांगपत्र सौंपा। उन्होंने विशेष रूप से गांव में डिजिटल लाइब्रेरी, अल्ट्रासाउंड मशीन, खेल स्टेडियम, ओपन जिम, नहरी पानी, लघु सचिवालय, पंचायत घर, गंदे पानी का नाला, लाइट की व्यवस्था सहित अन्य मांग प्रस्तुत की। उपायुक्त ने मौके पर ही लगभग मांगों को पूर्ण करते हुए शेष मांगों को पूरा करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सौंध में आयोजित किए गए रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़चढक़र स्वास्थ्य जांच कराई। स्वास्थ्य जांच शिविर में 135 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी दी गई। स्वाथ्य विभाग के चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए लोगों को उचित परामर्श दिया गया तथा लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई। चिकित्सकों ने लोगों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच करते हुए इस मौसम में स्वस्थ रहने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए बारे जागरूक किया गया। चिकित्सकों ने सुबह के समय व्यायाम करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम हथीन बलिना, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी और गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!