Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* मॉरीशस नेशनल डे परेड में शामिल हुए PM मोदी, सर्वोच्च सम्मान पाकर बोले- ‘सदियों पुरानी हमारी दोस्ती…’ :

*2* महात्मा गांधी ने 12 मार्च 1930 को दांडी यात्रा निकाला था। आज इस सत्याग्रह की 95 वर्षगांठ है। इस अवसर पर पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हेमंत बिस्वा सरमा समेत कई नेताओं ने इस यात्रा के प्रतिभागियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही गांधी जी के साहस और बलिदान को याद किया

*3* विपक्ष बोला- भारत-पाक बॉर्डर पर एनर्जी प्रोजेक्ट क्यों, ये देश की सुरक्षा के लिए खतरा; सरकार बोली- एजेंसियों से मंजूरी के बाद लाइसेंस दिया

*4* भारत में बिना वैध पासपोर्ट घुसने पर 5 साल जेल, लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पेश; जो विदेशी भारत के लिए खतरा, उसे एंट्री नहीं

*5* हरियाणा में BJP ने 10 में से 9 निगम जीते, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला, हुड्‌डा-सैलजा गढ़ नहीं बचा सके, मानेसर में निर्दलीय मेयर

*6* मथुरा पर योगी बोले-जब मौका मिले तो चूकना नहीं चाहिए, एक दिन पूरी दुनिया भगवा पहनेगी; मुझे भगवा पहनने पर गर्व

*7* संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई होगी, हाईकोर्ट ने कहा- सिर्फ बाहरी दीवारों पर रंग-रोगन करें, ढांचे को नुकसान न हो

*8* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एम्स से दी गई छुट्टी, नौ मार्च को कराया गया था भर्ती,एम्स-दिल्ली ने कहा, ‘चिकित्सा टीम से आवश्यक देखभाल मिलने के बाद, उनकी हालत में संतोषजनक सुधार हुआ,’ उन्हें अगले कुछ दिन तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई है

*9* मध्यप्रदेश बजट लाड़ली बहनों को पेंशन योजना से जोड़ेंगे, उद्योगों में 3 लाख नौकरियां मिलेंगी; 11 आयुर्वेदिक कॉलेज, 22 नए आईटीआई खुलेंगे

*10* ‘भांग पीकर विधानसभा आते हैं नीतीश कुमार, महिलाओं को करते हैं बेइज्जत…’, राबड़ी देवी ने लगाया बड़ा आरोप

*11* दुनिया के मंदी में फंसने का खतरा, भारत पर ज्यादा असर नहीं; सुरक्षित रहेगी अर्थव्यवस्था,अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उच्च टैरिफ लगाने के कदम से वैश्विक महंगाई बढ़ने की आशंका है। इससे दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक मोर्चे पर राहत देने की रफ्तार धीमी हो सकती है

*12* Morgan Stanley के एनालिस्ट का कहना है कि सेंसेक्स में मौजूदा स्तर से करीब 41% तेजी की उम्मीद है, एनालिस्ट का कहना है कि सेंसेक्स 1लाख 5 हजार के पार दिसंबर 2025 तक जा सकता है भारतीय बाजारों में रिस्क के मुकाबले मुनाफे की संभावनाएं बढ़ रही है

*13* राजस्थान में लू की चेतावनी, MP में पारा 39° पार, हिमाचल में बर्फबारी का यलो अलर्ट, पंजाब में अगले दिन बारिश की संभावना

*14* फरवरी में रिटेल महंगाई 4% से नीचे आ सकती है, सांख्यिकी मंत्रालय शाम 4 बजे जारी करेगा आंकड़े, जनवरी में महंगाई 4.31% पर थी

*15* मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!