Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, 30 सैनिक मारे गए; केजरीवाल पर FIR के आदेश; अब सैटेलाइट से इंटरनेट मिलेगा, स्पेस X-एयरटेल में डील*

*1* मॉरीशस ने भी बढ़ाया भारत का मान, पीएम मोदी को दिया देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

*2* PM मोदी बोले- मॉरीशस से होली का रंग लेकर जाऊंगा, कहा- आपके लिए महाकुंभ का पवित्र जल लाया हूं; आज राष्ट्रीय समारोह में चीफ गेस्ट बनेंगे

*3* दत्तात्रेय होसबाले बोले- देश को इंडिया नहीं, भारत कहो, नोएडा में कहा- कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया नहीं, कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ भारत लिखना चाहिए

*4* राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा अपने देश को इंडिया नहीं,भारत कहना चाहिए,इसे ठीक करना पड़ेगा, देश को दो नामों से क्यों जाना जा रहा है? इसे ठीक करना ही पड़ेगा,भारत है तो भारत ही कहो।

*5* जम्मू कश्मीर: देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं सहन होगा; गृह मंत्रालय ने JKIM पर पांच साल के लिए लगाया प्रतिबंध

*6* गृह मंत्रालय ने जारी किए गए एक आदेश में कहा कि जेकेआईएम देश के खिलाफ कार्य कर रहा है और इसके कार्यों से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो रहा है। इसके तहत संगठन की सभी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है और इसके सदस्य या सहयोगी किसी भी प्रकार की सक्रियता में लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

*7* देश में सैटेलाइट से इंटरनेट मिलेगा, स्पेस X-एयरटेल में करार, जंगल-पहाड़ सब जगह चलेगा, मस्क की कंपनी के पास सबसे बड़ा सैटेलाइट नेटवर्क

*8* दिल्ली कोर्ट बोली- केजरीवाल पर FIR दर्ज करो, सरकारी पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप, प्रचार के लिए बड़े होर्डिंग लगवाए थे

*9* महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर से संबंधित नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। यह बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में कही। फडणवीस ने कहा कि यदि कोई खामी सामने आई तो संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

*10* फडणवीस ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच इस्तेमाल किए जाने चाहिए और दिन में ध्वनि की सीमा 55 डेसिबल तथा रात में 45 डेसिबल होनी चाहिए। उन्होंने चेताया कि इन मानदंडों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

*11* भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने मंगलवार इसकी जानकारी दी।

*12* हिमाचल में भारी बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट, बिजली गिरने की आशंका; राजस्थान के बाड़मेर में पारा सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा

*13* अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसलों पर छिड़ा विवाद, जज बोले- ‘USAID फंडिंग पर रोक लगाकर ट्रंप ने संवैधानिक अधिकार का किया उल्लंघन’

*14* बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की, 30 सैनिक मारे, सेना के ऑपरेशन में 13 विद्रोही ढेर; आर्मी ने 214 में से 80 बंधक छुड़ाए
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!