Advertisement

होली पर बवाल की आशंका, पुलिस ने 26 हजार उपद्रवियों पर कसा शिकंजा, रेड नोटिस जारी

होली पर बवाल की आशंका, पुलिस ने 26 हजार उपद्रवियों पर कसा शिकंजा, रेड नोटिस जारी

बरेली से पत्रकार यूसुफ़ खान की रिपोर्ट

बरेली। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में अब तक 26 हजार लोगों को मुचलके में पाबंद किया जा चुका है। ये वे लोग हैं जो पहले किसी विवाद में शामिल रहे हैं या फिर माहौल बिगाड़ सकते हैं। यदि किसी ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की, तो पुलिस उनसे मुचलके की रकम की वसूली करेगी और सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
मुचलका पाबंद: 50 हजार से 5 लाख तक की राशि तय

त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संभावित उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एक जनवरी से अब तक कुल 25,987 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। इनमें से हर व्यक्ति को 50 हजार से 5 लाख तक के मुचलके में पाबंद किया गया है। यदि कोई त्योहारों के दौरान उपद्रव करता है, तो उससे यह रकम वसूल की जाएगी।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा:
“होली, अलविदा, जुमे की नमाज, रामनवमी सहित सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। अब तक 26 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है और यह प्रक्रिया जारी है। पुलिस उपद्रवियों से सख्ती से निपटेगी।”

संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च
डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांवों का दौरा किया और दोनों समुदायों के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की और स्पष्ट किया कि यदि किसी ने कानून अपने हाथ में लिया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम रविंद्र कुमार ने कहा:
“अगर कोई विवाद की स्थिति बनती है, तो लोग खुद न उलझें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।”
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा:
“बुद्धिजीवी वर्ग की यह जिम्मेदारी है कि वे किसी को माहौल खराब न करने दें। यदि कोई व्यक्ति उपद्रव करता है, तो पुलिस को तत्काल सूचना दें। स्वयं किसी से न भिड़ें।”

धौराटांडा में फ्लैग मार्च, पुलिस हाई अलर्ट पर
संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने धौराटांडा में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद भी किया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

फ्लैग मार्च के दौरान मौजूद अधिकारी:
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा
एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह
सीओ नीलेश कुमार
प्रवीन सोलंकी
संजय सिंह
डॉ. फारूख उल हसन नियाजी
राजेंद्र मिश्र

पुलिस की अपील: विवाद होने पर तुरंत दें सूचना
पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति बनती है तो तत्काल डायल 112 या स्थानीय पुलिस थाने को सूचना दें। पुलिस बल हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। रेड नोटिस जारी कर चिन्हित उपद्रवियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। अगर कोई कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसे जेल भेजा जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!