Advertisement

1.उपजिला अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 2. बिग्गाबास-रामसरा में दूल्‍हे ने पेश की मिसाल, बिना दहेज के शादी, एक रुपया और नारियल ले घर लाया दुल्‍हन 3. दहेज प्रताड़ना से परेशान दो बहनों ने लगाए आरोप पति सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज। 4. श्रीडूंगरगढ़ से 50 किसानों का प्रशिक्षण दल रवाना 5.ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर की मारपीट लूटा सोना मामला दर्ज।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ

1.उपजिला अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश भर में अनेक आयोजन हो रहें है। इसी क्रम श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ,जहां प्रभारी डॉ. एस. के. बिहाणी व चिकित्सक जिसमें अस्पताल के डॉक्टर टीम ने मरीजों की जांच कर ईलाज संबंधी परामर्श दिया मुख्य उद्देश्य महिला स्वास्थ्य व सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील युवा अध्यक्ष मनोज प्रजापत ने भर्ती मरीजों को फल व बेबी किट वितरित किए। अस्पताल प्रशासन ने प्रजापत का आभार जताया।

2 बिग्गाबास-रामसरा में दूल्‍हे ने पेश की मिसाल, बिना दहेज के शादी, एक रुपया और नारियल ले घर लाया दुल्‍हन

दहेज न लेने की सोच को सोच तक सीमित न रखते हुए एक विचारधारा बनानी होगी, तभी हमारी आने वाली पीढ़ी इस अभिशाप से मुक्ति पा सकेगी। इस सोच को धरातल पर उतारते हुए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गाबास रामसरा के जगदीश प्रसाद तावनिया ने अपने पुत्र लक्ष्मीनारायण की शादी बिना दहेज के कर आमजन को इस कुप्रथा को मिटाने का संदेश दिया है। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास रामसरा गांव में एक शादी के दौरान दूल्हे व दुल्हन पक्ष की आपसी रजामंदी से बिना दहेज के शादी की है। शादियों में हर साल फिजलूखर्ची और दहेज लेने-देने का सिलसिला बढ़ रहा है। ऐसे माहौल में समाज को आइना दिखाते हुए इस फैसले की हर तरफ सराहना हो रही है। लक्ष्मीनारायण की शादी बीनादेसर के विजेंद्र कुमार मोट की पुत्री व समता के साथ बुधवार को सम्पन्न हुई थी। गुरुवार को दुल्हन की बिदाई से पूर्व समुठनी की रस्म के दौरान शादी की रस्में शुरू हुई तो दुल्हन व दूल्हा पक्ष द्वारा दहेज के खिलाफ पूर्व से ही तय सोच के अनुसार एक रुपया व नारियल का लेनदेन कर शादी की रस्म सम्पन्न करवाई। जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई इस सार्थक पहल की प्रशंसा शादी समारोह में मौजूद हर व्यक्ति ने की। तथा बताया कि लक्ष्मीनारायण ने कहा की एक उच्च शिक्षित व गुणवान युवती से उसका विवाह होना ही उसके लिए सबसे बड़ा दहेज होगा। बिग्गाबास रामसरा में सादगी से संपन्न हुए लक्ष्मीनारायण व समता के विवाह समारोह में नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में समाज के लोग भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीनारायण द्वारा बगैर दहेज शादी समाज के लिए गर्व की बात होने के अलावा एक मिसाल बन गई है। समाज में इस तरह की शादियां होना अच्छी पहल है साथ ही समाज हित में युवाओं को शुभ संदेश दिया है।

3.दहेज प्रताड़ना से परेशान दो बहनों ने लगाए आरोप पति सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज।

ऊपनी निवासी 25 वर्षीय सुदंर देवी व 23 वर्षीय गोमती पुत्री बजरंगलाल लूहार ने पुलिस थाने में अपने पतियों बजरंगलाल व बीरबलराम सहित ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उनका विवाह लाछड़सर निवासी बन्नाराम लूहार के पुत्र बजरंगलाल व बीरबलराम के साथ 2 जुलाई 2020 में हुआ। विवाह में पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दहेज दिया सुंदर का पति बजरंगलाल व गोमती के पति बीरबलराम सहित सास सीमा ससुर बन्नाराम पुत्र मोहनराम, ननद निरमा ने उन्हें दहेज में दो लाख रूपए की मांग के लिए तंग परेशान करने लगे। परिवादिया ने बताया कि आरोपियों ने दहेज के लिए पीड़िताओं व सुदंर के दो बच्चों के साथ मारपीट कर 10 दिन खाना नहीं देने के आरोप लगाए। 18 फरवरी 2025 को मौका मिलने पर पीड़िता ने अपने पिता को फोन किया तो उसके परिजनों ने पहुंच कर दोनों को बच्चों सहित छुडाकर ऊपनी ले आए। दोनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को दी गई है।

4.50 किसानों का प्रशिक्षण दल रवाना

श्रीडूंगरगढ़ कृषि भवन से आत्मा परियोजना के तहत 50-50 किसानों का दल 5 दिवसीय प्रशिक्षण व भ्रमण के लिए रवाना हुआ। संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल व अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। किसानों को जयपुर व सीकर के उन्नत कृषि व उद्यानिकी केंद्रों का भ्रमण करवाया जाएगा, जहां वे पॉलीहाउस व अनार उत्पादन की तकनीकों का प्रशिक्षण लेंगे।

5.ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर की मारपीट लूटा सोना मामला दर्ज।

कस्बे के मोमासर बास निवासी मदनलाल पुत्र ओमप्रकाश सोनी ने उसकी दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट कर सोना ले जाने का मामला थाने में दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि बाना निवासी हरिकिशन पुत्र भगवानाराम सोनी उसके बेटे कन्हैयालाल,श्रवण व नोखा निवासी हरिकिशन के खिलाफ आरोप लगाते हुए परिवादी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे अपनी दुकान में बैठा था। तभी कन्हैयालाल सोनी आया और गालियां देने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसपर एसिड फेंका जिससे वह साइड हटकर बच गया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए 140 ग्राम सोना लूटकर ले गए इसके बाद मारपीट करते हुए गले से सोने की चेन छीन ली। आरोपी उसकी दुकान से सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!