Advertisement

बोलेरो की टायर फटने से पलटा, तीन छात्राओं की मौत,11 घायल

बोलेरो की टायर फटने से पलटा, तीन छात्राओं की मौत,11 घायल 

सत्यार्थ वेब न्यूज शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़” महराजगंज

☞ सभी 13 छात्राएं एक ही बोलेरो में सवार होकर, जा रही थीं यूपी बोर्ड की परीक्षा देने


महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा – धानी मार्ग पर स्थित, सिकंदरा जीतपुर गांव के पास पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह एक बोलेरो की टायर फटने से बोलेरो की अनियंत्रित होकर पलट गया।

इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सहित कुल 11 छात्राएं घायल हो गए।
सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां घायल छात्राओं की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय महराजगंज रिफर कर दिया।

आपको बता दें कि एक बोलेरो में कुल 13 छात्राओं सहित कुल 14 लोग सवार थे।

बताया जाता है कि – कुल 13 छात्राएं क्षेत्र के महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट काॅलेज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रही थीं।

छात्राओं से भरी बोलेरो अभी धानी – फरेंदा मार्ग पर स्थित सिकंदरा जीतपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि – बोलेरो का टायर अचानक फट गया जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दौरान कुल तीन छात्राओं की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, और चालक सहित बाकी छात्राओं की हालत गंभीर हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस मृतक छात्राओं के शव को कब्जे में लेकर उनकी पहचान कराने एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!