बोकारो : झारखण्ड प्रतिभा खोज के तहत छात्रवृति प्रतियोगिता में मिथिला मेमोरियल जूनियर स्कूल , जो बेदानी, पिंड्राजोरा , चास प्रखंड के अंतर्गत बोकारो जिले में स्थित है। विद्यालय के पाँच विद्यार्थी राजीव मांझी , हेमंत गोराई , किरण कुमारी की प्रतिभागिता रही। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। स्कूल के निदेशक श्री रमेश चंद्र मांझी , प्रधानाचार्य श्री भवानी बाउरी , सहयोगी शिक्षक श्री राहुल घटवार , शिक्षिका सुश्री रिंकू कुमारी की उपस्थिति रही। निदेशक , प्रधानाचार्य , शिक्षकों , अभिभावकों ने बच्चों को आगे बढ़ते रहने के लिए उत्प्रेरणा दिई। परियोजना प्रभारी तथा कार्यकर्म कोऑर्डिनेटर मनोज मोदी जी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान विद्यार्थियों की कमी नहीं बस जरुरत है सही मुकाम और गाइडेंस की जो अभिभावक लगातार प्रयत्नशील हैं।

















Leave a Reply