Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*1* मोदी बोले- जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे, बिहार में कहा- जो चारा खा जाते हैं, वह हालात नहीं बदल सकते; नीतीश लाडले मुख्यमंत्री

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं। ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान। NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है।

*3* पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी, किसानों के खाते में पहुंचे 2000-2000 रुपये

*4* असम के अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी ने कहा, मैं असम के काजीरंगा में रुकने वाला, दुनिया को उसकी जैव विविधता के बारे में बताने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं। हमने कुछ ही महीने पहले असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा भी दिया है। असम के लोग अपनी भाषा के इस सम्मान का इंतजार दशकों से कर रहे थे।

*5* पीएम मोदी ने कहा, “आज असम में यहां एक अद्भुत माहौल है। ऊर्जा से भरा माहौल है। उत्साह उल्लास और उमंग से ये पूरा स्टेडियम गूंज रहा है। झूमर नृत्य के कलाकारों की तैयारी हर तरफ नजर आ रही है। इस तैयारी में चाय बागानों की सुगंध भी है और उनकी सुंदरता भी है। चाय की खुशबू और चाय के रंग को एक चाय वाले से ज्यादा कौन जानेगा।

*6* पीएम मोदी आज एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे, 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे; 2 दिन चलेगी समिट

*7* 64 साल बाद गुजरात में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन; 139 साल के इतिहास में तीसरी बार,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन का 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजन होगा। पार्टी ने कहा कि इसमें भाजपा की जनविरोधी नीतियों, संविधान पर हमले और पार्टी के भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

*8* मोदीजी चला रहे जुमलों का कारखाना, कर्ता-धर्ता असम भाजपा के सीएम; PM के असम दौरे पर खरगे

*9* आतिशी बोलीं- CM दफ्तर से भगत सिंह-अंबेडकर की तस्वीरें हटाईं, BJP ने फोटो जारी कर कहा- झूठ बोला जा रहा, दोनों की फोटो हैं

*10* कायम हैं आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें, गांधी समेत 3 की नई लगीं; फोटो विवाद पर BJP का जवाब

*11* कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर सड़क से सदन तक हंगामा,जयपुर में राजनीतिक पारा हाई,

*12* राजस्थान के सीएम भजनलाल की सरकार में शामिल मंत्री अविनाश गहलोत अपने बयानों के चलते बीजेपी के लिए परेशानी बढ़ाते रहे हैं,और हालिया मामला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर उनके विधानसभा में दिए गए बयान से जुड़ा है, इसीलिए बीजेपी नेताओं ने भी माना है, कि इस बयान से बचा जाना चाहिए था

*13* सुनीता विलियम्स की जल्द ही धरती पर होगी रोमांचक री-एंट्री, ड्रैगन यान से लौटेंगी अपने घर

*14* कैंसर के आगे दम तोड़ रहे भारतीय, इलाज के बाद भी हर 5 में से तीन की चली जाती है जान

*15* बांग्लादेश में फिर बढ़ रहा बवाल, छात्रों ने थमाया 24 घंटे का अल्टीमेटम; मांगा एक और इस्तीफा

*16* ट्रंप की भारत के बाजार पर गहराई से नजर है। पिछले पांच दिनों से वह लगातार भारत पर तंज कस रहे हैं। वह पारस्परिक (रेसीप्रोकल) टैक्स लगाकर भारत को 7-9 अरब डॉलर का बोझ डालना चाहते हैं। खबर है कि भारत ने ट्रंप के इस टैरिफ का जवाब देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कई विकल्पों पर मंथन किया जा रहा है। बाजार भी ट्रंप के रुख को लेकर सतर्क है।

*17* न्यूजीलैंड से बांग्लादेश हारा, चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान बाहर, ग्रुप A से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे; रचिन रवींद्र ने चौथा शतक लगाया
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!