Advertisement

अबूझमाड़ महोत्सव-अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन का आयोजन 2 मार्च को,

अबूझमाड़ महोत्सव-अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन का आयोजन 2 मार्च को,

मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया जारी है,

राज्य एवं देश-विदेश के लगभग 15-16 हजार धावकों द्वारा सहभागिता प्रदान किया जाएगा,

विजेताओं को 15.84 लाख रूपए से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान किया जाएगा….

सूरज यादव,गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पारंपरिक महत्व को ध्यान में रखकर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 2 मार्च को प्रातः 5.30 बजे से हाईस्कूल ग्राउंड नारायणपुर में अबूझमाड़ महोत्सव-अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस नारायणपुर, भिलाई स्टील प्लांट (सेल), एनएमडीसी जायसवाल निको इंडस्ट्रीज तथा अन्य संस्थानों के सहयोग से किया जाना है। मैराथन में भाग लेने के लिए वेबसाइट http://runabhujhmad.in में पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। मैराथन में राज्य एवं देश-विदेश के लगभग 15-16 हजार धावकों द्वारा सहभागिता प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन में विजेताओं को 15.84 लाख रूपए से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान किया जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार ओपन हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किलोमीटर -प्रथम पुरस्कार 1.50 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार 75 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार एवं पंचम् पुरस्कार 50-50 हजार रुपये और छठवाँ से दसवाँ स्थान तक 10-10 हजार रुपये की राशि प्रदान किए जायेंगे। ओपन जिला हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किलोमीटर-प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार एवं पंचम् पुरस्कार 10-10 हजार रुपये और छठवाँ से दसवां स्थान तक 5-5 हजार रुपये की राशि प्रदान किया जाएगा।

इसी तरह दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 10 किलोमीटर-प्रथम पुरस्कार 15 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 8 हजार रुपये और चतुर्थ पुरस्कार एवं पंचम् पुरस्कार 1-1 हजार रुपये दिए जाएंगे। दौड़ ओपन महिला 5 किलोमीटर-प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये और चतुर्थ एवं पंचम् पुरस्कार 1-1 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। नारायणपुर जिले के बाहर से अबूझमाड़ मैराथन 2025 में पंजीयन कराने वाले धावकों के लिए पंजीयन की शुल्क राशि 299 रूपए निर्धारित किया गया है। सहभागी धावकों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन-स्वल्पाहार, टी-शर्ट, आरएफआईडी युक्त चेस्ट नंबर, वेलकम किट एवं मैराथन दौड़ पूरे करने वाले पहले 5 हजार धावकों को आयोजन हेतु तैयार विशेष मेडल प्रदान किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!