जीपीएम जिले के नगर निकाय चुनावी नतीजे आ चुके हैं, जहां दो नगर पालिका परिषद और एक नगर पंचायत शामिल हैं…
गौरेला नगर पालिका परिषद् से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दुबे जीते, तो वहीं पेंड्रा से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जलान जीते और नगर पंचायत मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी मधु बाबा गुप्ता ने अपनी जीत दर्ज कि हैं,

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव को लेकर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दो नगर पालिका और एक नगर पंचायत की चुनावी नतीजे आ चुके हैं, जहां नगर पालिका गौरेला से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दुबे ने 6750 वोटों से अपनी जीत दर्ज कि हैं, तो वहीं नगर पालिका परिषद् पेंड्रा से निर्दलीय चुनाव प्रत्याशी राकेश जलान ने 221 वोटों से विजय हासिल कि हैं, और नवीन नगर पंचायत मरवाही अध्यक्ष के लिए कांग्रेस चुनाव प्रत्याशी मधु बाबा गुप्ता को 1096 वोटों से ऐतिहासिक जीत मिली हैं, मधु बाबा गुप्ता को कुल 2718 वोट प्राप्त हुए, जिसमें वहीं बीजेपी चुनाव प्रत्याशी अनिता दिलीप गुप्ता को कुल 1622 वोट प्राप्त हुए हैं, मरवाही नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी के इस शानदार जीत से भारी उत्साह और खुशी का माहौल समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा हैं,

वहीं पूरे दम खम के साथ मधु बाबा गुप्ता के समर्थको ने गाजे–बाजे और आतिश बाजी के साथ नगर भ्रमण के लिए हर्षौल्लास के साथ जुलूस निकाले और खुशी जाहिर कर रहें हैं, इसी दौरान मीडिया से मधु बाबा गुप्ता ने बातचीत करते हुए महिला सशक्तिकरण, मूलभुत सुविधाओ व नगर के विकास कार्यों को कराने कि बात कहीं और साथ ही क्षेत्र वासियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए आभार व्यक्त किया। नगर निकाय चुनाव प्रत्याशियों के जितने के पश्चात् समस्त गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हर्षौल्लास और खुशी का माहौल जगह–जगह आतिशबाजी और ढोल नगाड़े से गुंजायमान हैं।

नगर पंचायत मरवाही पार्षद:
कांग्रेस 7,
भाजपा 5,
निर्दलीय 2,
गोंडवाना 1 प्रत्याशी चुनाव जीते।

नगर पालिका परिषद पेंड्रा पार्षद:
बीजेपी 7,
कांग्रेस 6,
निर्दलीय 2,

नगर पालिका परिषद् गौरेला पार्षद:
बीजेपी 9,
कांग्रेस 5,
निर्दलीय 1,


















Leave a Reply