संवाददाता – मदन किशोर निषाद जिला – पश्चिमी सिंहभूम राज्य – झारखंड
• जगन्नाथपुर अनुमंडल में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की महत्वपूर्ण बैठक
झारखंड / पश्चिमी सिंहभूम : आज दिनांक 7 फरवरी 2025 शुक्रवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री महेंद्र छोटन उरांव की अध्यक्षता में झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को कदाचार मुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी प्रखंडों के विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, थाना प्रभारी, जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र सहित सभी केंद्र अधीक्षकों, प्रति नियुक्त दंडाधिकारी के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया गया, जिसमें सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षा हेतु सभी परीक्षा केंदो पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, बेंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था दो दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, साथ ही 11 फरवरी 2025 से 3 मार्च 2025 तक चलने वाले परीक्षा के देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी परीक्षा केदो पर कदाचार मुक्त एवं विधि- व्यवस्था के संधारण नियमित नागरिक सुरक्षा कानून-163( धारा 144) संबंधित आदेश भी निर्गत किए जा चुके हैं l एसडीओ ने अपने वक्तव्य मे स्पष्ट तौर पर कहे हैं कि परीक्षा क़े दौरान किसी भी तरह के कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी, मौके पर बैठक में अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार प्राधिकारी, थाना प्रभारी, केंद्र अधीक्षक सहित एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी उपस्थित हुए।
Leave a Reply