Advertisement

समंदसर के गोदारा ने 10 लाख 11 हजार की लागत से बालिका छात्रावास में भोजन कक्ष बनवाने की घोषणा, समिति ने जताया गोदारा का आभार।

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ

महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई ।

बैठक में प्रस्तावित निर्णय:-

1 भोजन कक्ष निर्माण की घोषणा-बैठक में इमिलाल गोदारा पुत्र पूर्णाराम गोदारा समंदसर द्वारा बालिका छात्रावास में 10 लाख 11 हजार रुपये की लागत से बनने वाले भोजन कक्ष के निर्माण की घोषणा

2 सुशील सेरडिया ने आय – व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसकी समीक्षा की गई। मैनेजमेंट कमेठी के निर्देशन में 2 वर्ष में लगभग 2 करोड़ 24 लाख रुपये की आय-व्यय का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया ।

3 दिवगंत दानाराम भाम्भू पूर्व प्रधान की स्मृति में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

4 समाज एवं छात्रावास की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई

5 बालिका छात्रावास में चल रहे भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया ।

बैठक में आईएएस शेखर चौधरी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग में स्किल डेवलपमेंट की सोच एवं ज्ञान के साथ आगे बढ़ना है। जिससे व्यावसायिक गतिविधियों पर मजबूत पकड़ हो भामाशाह इमिलाल गोदारा ने समाज की बालिका शिक्षा सुविधा हेतु आर्थिक सहयोग को अपना सौभाग्य मानते हुए कहा कि व्यक्ति के पास धन की सार्थकता तभी है जब उसका उपयोग समाज के विकास में हो। गोदारा ने अल्प समय में समाज की शिक्षा व्यवस्था की मजबूती हेतु विकसित की गई हाईटेक सुविधाओं हेतु मैनेजमेंट का आभार प्रकट किया। मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने शिक्षा के क्षेत्र में कर्मशील दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी टीम समाज की मजबूत शिक्षा व्यवस्था के लिए स्थाई संस्थागत एवं ढांचागत व्यवस्था हेतु द्रुतगति से कार्य कर रही है। केशुराम कस्वां तुलछीराम गोदारा लक्ष्मणराम खिलेरी,कानाराम तरड़,श्रीराम भादू,डॉ विवेक माचरा,हेतराम जाखड़,हरिराम सारण ने मैनेजमेंट द्वारा पारदर्शिता के साथ द्रुतगति से समाज की शिक्षा व्यवस्था सुधारने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की इस गौरवशाली संस्था में भागीदार बनने की अपील की। बैठक में मोडाराम तरड़ ओमप्रकाश भादू,रामचंद्र गोदारा,रामेश्वरलाल गोदारा,हुक्माराम कस्वां,रेवंतराम दुसाद,डालूराम कस्वां,धर्माराम कुकणा,सहिराम सायच,जैसाराम कुलड़िया,केशराराम कड़वासरा शंकरलाल भादू जगदीश गोदारा समन्दसर,गोपाल खिलेरी,हनुमानाराम बीड़ासरा श्रवणराम जाखड़ हनुमान महिया,भंवरलाल जाखड़,जगदीश कस्वां भंवरलाल गोदारा,रामनिवास बाना,रामकिशन गावड़िया लक्ष्मण सिहाग,हरलाल भाम्भू,सुभाष भाम्भू विकास गोदारा श्यामसिंह सारण,हरिराम पुनियाँ सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!